UP Crime: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का हाथ साफ-साफ दिखाई दे रहा है। अतीक तो जेल में बंद था, लेकिन उसकी साजिश पर जेल के बाहर शाइस्ता ही सारा खेल कर रही थी अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन अब यूपी पुलिस के टारगेट पर है क्योंकि सारा राज वही जानती है।
-
शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए लगी टीमें
-
माफिया डॉन बनी शाइस्ता
-
500 कार पुलिस के निशाने पर
शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए लगी टीमें
अब यूपी पुलिस सबसे पहले शाइस्ता की गिरफ्तारी की कोशिश में है, क्योंकि शाइस्ता गिरफ्तार होते ही अतीक के अपराधों का कच्चा चिठ्ठा खुल जाएगा। इस बीच खबर है कि उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने से पहले अतीक अहमद के बेटे और शूटरों के लीडर असद अहमद ने 16 मोबाइल और 16 सिम खरीदे थे। ये तमाम सिम और मोबाइल फर्जी नाम और पते से खरीदे गए, जो पहले से ही एक्टिव थे।
माफिया डॉन बनी शाइस्ता
यूपी पुलिस के अनुसार शाइस्ता परवीन को अतीक ने बेहद सोच-समझकर अपराध के मैदान में उतारा है। माफिया डॉन अतीक का इरादा असद को अपराध की दुनिया में अपना वारिस साबित करना है और शाइस्ता को वो लेडी डॉन बनाना चाहता है, जो उसकी गैर-मौजूदगी में पूरे कुनबे को जोड़कर रख सके। ऐसा पहली बार हुआ कि अतीक के परिवार से किसी महिला का नाम वारदात से जुड़ा है।
500 कार पुलिस के निशाने पर
यूपी पुलिस को अब केस सुलझाने के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाना पड़ रहा है। प्रयागराज पुलिस के निशाने पर अब 500 संदिग्ध कार है, जनवरी और फरवरी में बरेली और आसपास के इलाकों में आने जाने वाली प्रयागराज की 500 कार और उनके मालिक पुलिस के रडार पर हैं।