By: Ajeet Singh
• LAST UPDATED : December 26, 2024, 2:42 pm ISTसंबंधित खबरें
पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर CM योगी आदित्यनाथ ने दिया भावुक संदेश
पुलिस विभाग की निर्माण परियोजनाओं की शासन स्तर से हो सीधी मॉनीटरिंग, बोले CM योगी
लव मैरिज का दर्दनाक अंत! इस वजह से महिला के पति ने पहले ले ली जान, फिर जो किया पुलिस भी हैरान
UP News: अतुल सुभाष केस की तरह सामने आया एक और मामला, खुलासे के बाद दंग रह गई पुलिस
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श की बढ़ी मुश्किलें! अलीगढ़ कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, जानिए क्या है मामला?
जन्म देते ही नवजात को मां ने बनाया लावारिस, पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
India News (इंडिया न्यूज), UP Digital Police: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन के प्रयासों का असर अब पुलिस विभाग में भी देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, सुशासन दिवस (25 दिसंबर) के अवसर पर कन्नौज पुलिस ने प्रदेश में पहली बार ई-ऑफिस प्रणाली को अपनाते हुए सभी थानों और कार्यालयों को पूरी तरह डिजिटल बना दिया।
बता दें, इसके बाद अब कन्नौज जिले के थानों में अब मोटी-मोटी फाइलों का जमाना खत्म हो गया है। यहां के सभी थाने, सीओ ऑफिस और एडिशनल ऑफिस अब ई-ऑफिस प्रणाली पर काम कर रहे हैं। इस डिजिटल पहल से पुलिस विभाग में प्रशासनिक कार्य अधिक पारदर्शी और तेज हो गए हैं। डिजिटल परिवर्तन की शुरुआत होने पर सभी में उत्सुकता देखी जा रही है। इसके साथ-साथ कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश पुलिस के तकनीकी सुधार और आधुनिकीकरण की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया गया है। एनआईसी द्वारा तैयार की गई ई-ऑफिस प्रणाली के तहत थानों में कागजी दस्तावेजों का स्थान डिजिटल फाइलों ने ले लिया है।
इस आधुनिक कदम से ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने से शिकायतों और रिपोर्टिंग प्रक्रिया तेज और पारदर्शी हो जाएगी। लंबित शिकायतों के निपटारे में तेजी आएगी और जनता को त्वरित न्याय मिल सकेगा। इसके अलावा, डिजिटल फाइल मॉनिटरिंग से अधिकारियों को कार्यों पर नजर रखने में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा, कन्नौज पुलिस की यह पहल न केवल पुलिसकर्मियों के काम को आसान बनाएगी, बल्कि आमजन के लिए भी नई उम्मीद की किरण साबित होगी। इस कदम से प्रदेश के अन्य जिलों को भी प्रेरणा मिलेगी।
Sambhal Survey: महादेव मंदिर के समिप मिला ‘मृत्यु कूप’, स्कंद पुराण में मिला जिक्र, खुदाई जारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.