संबंधित खबरें
ग्रेटर नोएडा में चिराग पासवान ने किया इंडस फूड का उद्घाटन, बोले- 'स्वाद सीमाओं का मोहताज नहीं'
आसाराम को पैरोल मिलने का पीड़िता के पिता ने किया विरोध, घर की बढ़ाई गई सुरक्षा
'वक्फ है या भू-माफियाओं का बोर्ड, एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे', बोले CM योगी
उन्नाव में शख्स ने तोड़ा महाभारत कालीन शिवलिंग, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
जीजा ने किया दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर बहन ने दिया और भी बड़ा दर्द, युवती ने उठाया ये कदम
तू-तड़ाक में बात नहीं कर पाएंगे पुलिसवाले, इस जिले में शुरू तहजीब की क्लास
India News UP(इंडिया न्यूज),UP Diwali Bonus: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है। इस संबंध में लिए गए फैसले को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा गया है, “सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य वित्तपोषित शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों एवं सरकारी विभागों के अधिष्ठान प्रभारी कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वर्ष 2023-2024 का बोनस प्रदान करने का सहर्ष निर्णय लिया है।”
इस बोनस का लाभ यूपी के 14.82 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। बोनस की घोषणा से सरकारी खजाने पर 1025 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। बता दें, इससे पहले सरकार ने दिवाली के चलते कर्मचारियों को एक दिन पहले वेतन देने को मंजूरी दी थी।
इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को है। इसे देखते हुए योगी सरकार ने दिवाली से पहले सैलरी जारी करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि कर्मचारियों को पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। केंद्र सरकार के ऐलान के बाद डीए और डीआर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। इससे पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगी। डीए बढ़ोतरी का लाभ जुलाई-2024 से दिया जाएगा।
बता दें कि सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्दी भत्ते में 70 फीसदी और बैरक में रहने वाले कांस्टेबलों के पुलिस आवास भत्ते में 25 फीसदी बढ़ोतरी बढ़ोतरी करने का एलान किया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.