इंडिया न्यूज़, गोरखपुर।
UP Vidhan Sabha Election 2022 Phase-6 : गोरखपुर व बस्ती मंडल की 41 सीटों पर आज मतदान(voting) होगा। गोरखपुर की सदर विधानसभा सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं चुनाव लड़ने से सभी की नजर इस विधानसभा पर है। इसके अलावा चिल्लूपार, पडरौना, कैंपियरगंज, डुमरियागंज, फाजिलनगर, चिल्लूपार आदि सीटों पर भी सभी की नजर रहेगी।
गोरखपुर में 9 सीटों पर घमासान
गोरखपुर में विस की नौ सीटों पर घमासान होगा। यहां जिले के सभी 4126 बूथों पर पोलिंग पार्टियां बुधवार की शाम तक पहुंच गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक संदेश के माध्यम से लोगों से कहा है कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। इस महापर्व में लोक की सहभागिता अनिवार्य है क्योंकि हर वोट अमूल्य है। हर वोट (voting) प्रदेश के साथ-साथ देश की प्रगति को नई दिशा देने वाला है। मतदाता इस अहसास के साथ मतदान(voting) करने जाएं।
यहां वोट(voting) डालेंगे CM योगी आदित्यनाथ
CM योगी आदित्यनाथ का वोट पिछले चुनावों की तरह इस चुनाव में भी गोरखनाथ मंदिर रोड स्थित कन्या प्राथमिक पाठशाला में पड़ेगा। मुख्यमंत्री गुरुवार की सुबह मतदान(voting) शुरू होते ही अपना वोट डालने के लिए निर्धारित बूथ पर पहुचेंगे।
वह सुबह सात बजे बूथ संख्या- 249 पर मतदान करेंगे। राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल सेंट एड्रयूज इंटर कालेज, नगर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल जनता भारतीय जूनियर हाईस्कूल दाउदपुर, महापौर सीताराम जायसवाल, स्विंटन पब्लिक स्कूल मिर्जापुर, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता स्विंटन पब्लिक स्कूल मिर्जापुर और उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष रामदेई इंटर कालेज में मतदान करेंगे।
कुशीनगर इस सीट पर है सभी की नजर
कुशीनगर जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं। इसमें खड्डा, पडरौना, फाजिलनगर, तमुहीराज, हाटा व रामकोला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। चुनाव मैदान कुल 91 प्रत्याशी हैं। तीन मार्च को इनका चुनावी भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा।
India News(इंडिया न्यूज) Sambhal violence: यूपी के संभल हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों को बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Assembly session: बिहार विधानसभा के सत्र के पहले दिन जदयू नेता…
‘मेरे घर में मेरी पत्नी और...’, Abhishek Bachchan ने आराध्या के लिए Aishwarya Rai को…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Dhirendra Shastri Yatra: मध्य प्रदेश में चल रही बाबा बागेश्वर की…
Doctor Accused of Rape: नॉर्वे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक…