संबंधित खबरें
पंजाबी आतंकवादी अमृतपाल ने भी…पीलीभीत एनकाउंटर मामले में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
बुलंदशहर में इंडिया न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, ब्लैक में बिक रहे गोल्ड मोहर पान मसाला हुआ सस्ता
मुस्लिम इलाके में मिले 54 साल पुराने शिव मंदिर में होगी पूजा अर्चना, भारी पुलिस बल तैनात
तीसरे दिन भी प्राचीन बावड़ी कुएं की खुदाई जारी, बिना जेसीबी मशीन के कर्मचारी कर रहे हैं साफ सफाई
कब्रिस्तान के बीच यहां मिली करीब डेढ़ सौ साल पुरानी शिवलिंग, जिला प्रशासन ने संभाला मोर्चा
सावधान! यूपी में आज इन जिलों में बारिश के आसार, क्रिसमस के बाद का जारी हुआ अलर्ट
India News(इंडिया न्यूज),UP: तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर उत्तर प्रदेश (UP) के पुरवा-उन्नाव मार्ग पर देखने को मिला। जहां खरगीखेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे गिट्टी लदे डंपर से टकरा गई। टकराने के बाद बाइक पर बैठे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। कोतवाल फोर्स के साथ पहुंचे और आनन फानन दो शव तो गाड़ी में डाल लिए। तीसरे शव को उठाने तक परिजन पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, अचलगंज थानाक्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी नन्हकू यादव का पुत्र सरवन (27) गांव के ही साथी हीरालाल गौतम के पुत्र पप्पू (26) और हसनगंज कोतवाली के गांव गौरी सलोनपुर निवासी हरिश्चंद्र शुक्ल के पुत्र अंकित (24) के साथ बाइक से सोमवार शाम करीब सात बजे पुरवा स्थित एक मोबाइल दुकान पर आए थे। मोबाइल सही कराने के बाद रात करीब 8.15 बजे तीनों बाइक से घर जा रहे थे। जहां खबर ये सामने आ रही है कि, बाइक सरवन चला रहा था। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उन्नाव-पुरवा मार्ग पर खरगीखेड़ा गांव के पास गिट्टी लदा डंपर सामने से आता देख सरवन उसे संभाल नहीं सका और बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे डंपर में टकरा गई। सिर में हेलमेट न लगाए होने से तीनों युवकों के सिर में चोट आई। घटनास्थल में ही तीनों की मौत हो गई।
बता दें कि, सोमवार को देर शाम हुए इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। जहां इस घटना की सूचना पर पुरवा कोतवाल सुरेश सिंह और मंगतखेड़ा चौकी इंचार्ज सियाराम चौरसिया फोर्स के साथ पहुंचे। सरवन और पप्पू का शव तो उन्होंने गाड़ियों में डाल लिया लेकिन अंकित का शव डालने के दौरान परिजन पहुंच गए। इससे वह हंगामा करने लगे। कोतवाल ने समझा बुझाकर तीनों शव तो पिकअप में लदवा लिए लेकिन बाद में परिजन और ग्रामीण आ जाने से फिर हंगामा शुरू हो गया।
पुलिस द्वरा दी जानकारी के अनुसार, शव लदे वाहन के आगे बाइकें खड़ी कर खुद सडक़ पर लेट गए। घटना की सूचना पर सीओ दीपक सिंह तीन थानों दही, असोहा व मौरावां की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद वहां के कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि, बाइक की रफ्तार तेज थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर लहराकर बाइक चला रहे थे। जिससे सामने से डंपर में घुस गए। शव उठाने का प्रयास जारी है।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.