उत्तर प्रदेश

UP: तेज रफ्तार का कहर, बाइक और डंपर की जोरदार टक्कर, बाइक सवार तीनों युवकों की हुई मौत

India News(इंडिया न्यूज),UP: तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर उत्तर प्रदेश (UP) के पुरवा-उन्नाव मार्ग पर देखने को मिला। जहां खरगीखेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे गिट्टी लदे डंपर से टकरा गई। टकराने के बाद बाइक पर बैठे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। कोतवाल फोर्स के साथ पहुंचे और आनन फानन दो शव तो गाड़ी में डाल लिए। तीसरे शव को उठाने तक परिजन पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

एक बाइक पर हीं सवार थे तीनों युवक (UP)

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, अचलगंज थानाक्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी नन्हकू यादव का पुत्र सरवन (27) गांव के ही साथी हीरालाल गौतम के पुत्र पप्पू (26) और हसनगंज कोतवाली के गांव गौरी सलोनपुर निवासी हरिश्चंद्र शुक्ल के पुत्र अंकित (24) के साथ बाइक से सोमवार शाम करीब सात बजे पुरवा स्थित एक मोबाइल दुकान पर आए थे। मोबाइल सही कराने के बाद रात करीब 8.15 बजे तीनों बाइक से घर जा रहे थे। जहां खबर ये सामने आ रही है कि, बाइक सरवन चला रहा था। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उन्नाव-पुरवा मार्ग पर खरगीखेड़ा गांव के पास गिट्टी लदा डंपर सामने से आता देख सरवन उसे संभाल नहीं सका और बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे डंपर में टकरा गई। सिर में हेलमेट न लगाए होने से तीनों युवकों के सिर में चोट आई। घटनास्थल में ही तीनों की मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस (UP)

बता दें कि, सोमवार को देर शाम हुए इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। जहां इस घटना की सूचना पर पुरवा कोतवाल सुरेश सिंह और मंगतखेड़ा चौकी इंचार्ज सियाराम चौरसिया फोर्स के साथ पहुंचे। सरवन और पप्पू का शव तो उन्होंने गाड़ियों में डाल लिया लेकिन अंकित का शव डालने के दौरान परिजन पहुंच गए। इससे वह हंगामा करने लगे। कोतवाल ने समझा बुझाकर तीनों शव तो पिकअप में लदवा लिए लेकिन बाद में परिजन और ग्रामीण आ जाने से फिर हंगामा शुरू हो गया।

तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा- पुलिस

पुलिस द्वरा दी जानकारी के अनुसार, शव लदे वाहन के आगे बाइकें खड़ी कर खुद सडक़ पर लेट गए। घटना की सूचना पर सीओ दीपक सिंह तीन थानों दही, असोहा व मौरावां की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद वहां के कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि, बाइक की रफ्तार तेज थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर लहराकर बाइक चला रहे थे। जिससे सामने से डंपर में घुस गए। शव उठाने का प्रयास जारी है।

ये भी पढ़े

 

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

दिल्ली से लेकर भोपाल तक गरमाई सियासत, जानें क्या है कांग्रेस की यात्रा Vs BJP का अभियान?

India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश में लगातार सियासत गरमाई हुई है, क्योंकि…

6 minutes ago

जैसे अग्नि राख से ढकी रहती है वैसे…’महाकुंभ का महामंच’ से स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती का बयान

India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025:  “महाकुंभ का महामंच” 2025 के कार्यक्रम…

7 minutes ago

‘मैं भी मनुष्य हूं, मुझसे भी गलतियां होती हैं…’ पहले पॉडकास्ट में PM मोदी ने कई मुद्दों पर खुलकर की बात

ट्रेलर में आगे निखिल कामथ पीएम मोदी से पूछते हैं कि उनके पहले और दूसरे…

9 minutes ago

Himachal BPL Rules: सरकार ने बदली ‘गरीबी’ की परिभाषा, जानें अब कौन कहलाएगा गरीब? BPL के नए नियम जारी

India News (इंडिया न्यूज), Himachal BPL Rules: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने गुरुवार को…

17 minutes ago