होम / UP: तेज रफ्तार का कहर, बाइक और डंपर की जोरदार टक्कर, बाइक सवार तीनों युवकों की हुई मौत

UP: तेज रफ्तार का कहर, बाइक और डंपर की जोरदार टक्कर, बाइक सवार तीनों युवकों की हुई मौत

Shubham Pathak • LAST UPDATED : August 1, 2023, 4:53 am IST

India News(इंडिया न्यूज),UP: तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर उत्तर प्रदेश (UP) के पुरवा-उन्नाव मार्ग पर देखने को मिला। जहां खरगीखेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे गिट्टी लदे डंपर से टकरा गई। टकराने के बाद बाइक पर बैठे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। कोतवाल फोर्स के साथ पहुंचे और आनन फानन दो शव तो गाड़ी में डाल लिए। तीसरे शव को उठाने तक परिजन पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

एक बाइक पर हीं सवार थे तीनों युवक (UP)

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, अचलगंज थानाक्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी नन्हकू यादव का पुत्र सरवन (27) गांव के ही साथी हीरालाल गौतम के पुत्र पप्पू (26) और हसनगंज कोतवाली के गांव गौरी सलोनपुर निवासी हरिश्चंद्र शुक्ल के पुत्र अंकित (24) के साथ बाइक से सोमवार शाम करीब सात बजे पुरवा स्थित एक मोबाइल दुकान पर आए थे। मोबाइल सही कराने के बाद रात करीब 8.15 बजे तीनों बाइक से घर जा रहे थे। जहां खबर ये सामने आ रही है कि, बाइक सरवन चला रहा था। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उन्नाव-पुरवा मार्ग पर खरगीखेड़ा गांव के पास गिट्टी लदा डंपर सामने से आता देख सरवन उसे संभाल नहीं सका और बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे डंपर में टकरा गई। सिर में हेलमेट न लगाए होने से तीनों युवकों के सिर में चोट आई। घटनास्थल में ही तीनों की मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस (UP)

बता दें कि, सोमवार को देर शाम हुए इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। जहां इस घटना की सूचना पर पुरवा कोतवाल सुरेश सिंह और मंगतखेड़ा चौकी इंचार्ज सियाराम चौरसिया फोर्स के साथ पहुंचे। सरवन और पप्पू का शव तो उन्होंने गाड़ियों में डाल लिया लेकिन अंकित का शव डालने के दौरान परिजन पहुंच गए। इससे वह हंगामा करने लगे। कोतवाल ने समझा बुझाकर तीनों शव तो पिकअप में लदवा लिए लेकिन बाद में परिजन और ग्रामीण आ जाने से फिर हंगामा शुरू हो गया।

तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा- पुलिस

पुलिस द्वरा दी जानकारी के अनुसार, शव लदे वाहन के आगे बाइकें खड़ी कर खुद सडक़ पर लेट गए। घटना की सूचना पर सीओ दीपक सिंह तीन थानों दही, असोहा व मौरावां की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद वहां के कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि, बाइक की रफ्तार तेज थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर लहराकर बाइक चला रहे थे। जिससे सामने से डंपर में घुस गए। शव उठाने का प्रयास जारी है।

ये भी पढ़े

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

बीच म्यूजिक कॉन्सर्ट में Arijit Singh ने पाक की इस एक्ट्रेस से मांगी माफी, वीडियो वायरल -Indianews
Weather Update: तेज धूप ने किया नाक में दम, कई राज्यों में पारा 44 के पार; जानें ताजा वेदर अपडेट- indianews
Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ की सड़कों पर दिखा तेज रफ्तार का कहर, ट्रक और कार की टक्कर में 10 लोगों की गई जान-Indianews
कौन हैं बॉक्सिंग ऐप मेकर और भारतीय मूल के अरबपति की पत्नी Erika Hammond? -Indianews
Vastu Shastra: घर में क्यों नहीं रखनी चाहिए महाभारत? जाने क्या कहता है वास्तु शास्त्र – Indianews
Lok Sabha Election: अमेठी की जनता के बीच स्कूटी से पहुंची स्मृति ईरानी, यहां देखें वीडियो-Indianews
Delhi Air Pollution: दिल्ली- NCR में मौसम ने बदला रुप, हवा में सुधार के आसार; जानें आज का AQI- indianews
ADVERTISEMENT