इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Incident उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक युवा महिला बैंक अधिकारी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से मिले सुसाइड नोट में युवती ने लखनऊ में तैनात एक आईपीएस अधिकारी, फैजाबाद के एक पुलिस अधिकारी समेत अपने पूर्व मंगेतर को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। साथ ही अपने माता-पिता से अपने इस कदम के लिए माफी मांगी है।
UP Incident लखनऊ के राजाजीपुरम की रहने वाली थी Shraddha Gupta
वारदात अयोध्या के खवासपुरा मोहल्ले में हुई है। महिला बैंक अधिकारी लखनऊ के राजाजीपुरम की रहने वाली है और उसकी पहचान 30 वर्षीय Shraddha Gupta के रूप में हुई है। वह अयोध्या स्थित Punjab National Bank के क्षेत्रीय कार्यालय में Scale one officer थी। पुलिस ने मौके से बरामद श्रद्धा के सुसाइड नोट को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।
UP Incident जानिए कदम उठाने के लिए किन्हें बताया जिम्मेदार
सुसाइड नोट में अयोध्या में तैनात रहे एसएसपी आशीष तिवारी सहित तीन लोगों को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया गया है। आइपीएस के अतिरिक्त दूसरा पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षी अनिल रावत बताया गया है। तीसरा युवक विवेक किस प्रकार श्रद्धा का उत्पीड? कर रहा था, यह बात मृतका के स्वजन भी स्पष्ट नहीं कर सके हैं।
UP Incident शुक्रवार शाम से नहीं उठा रही थी फोन
श्रद्धा के परिवार से जुड़े दीप ने बताया कि शुक्रवार की शाम से ही घरवाले श्रद्धा को फोन कर रहे थे, लेकिन श्रद्धा की ओर से फोन रिसीव नहीं हुआ। शनिवार सुबह भी फोन किया गया तो कोई उत्तर न मिलने पर मकान मालिक को सूचना दी गई। मकान मालिक ने श्रद्धा के कमरे में लगी खिड़की से देखा तो अंदर उसका शव फंदे से लटक रहा था।
Read More : UP Crime अयोध्या में फायरिंग, एक युवक की मौत, दो युवतियां गंभीर