ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / UP New District: यूपी में बढ़ा एक और जिला! जानें किस मंडल में चल रही ये योजना

UP New District: यूपी में बढ़ा एक और जिला! जानें किस मंडल में चल रही ये योजना

BY: Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : September 16, 2024, 5:12 pm IST
ADVERTISEMENT
UP New District: यूपी में बढ़ा एक और जिला! जानें किस मंडल में चल रही ये योजना

UP New District

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP New District: कभी- कभी किसी मंडल का विकास इस लिए नहीं हो पाता क्योंकी उसका क्षेत्रफल बहुत बड़ा होता है। ऐसे में सरकार और प्रशासन अपनी सहूलियत से उसको छोटा करते है और उसकी विकास की योजना बनाते है। ऐसे में यूपी की सरकार एक मंडल को थोड़ा छोटा करके विकास के लिए काम करना चाहती है। लेकिन किसी कारण से इसका विरोध किया जाता है।

जानें सब कुछ

यूपी को एक और जिला मिल सकता है। अगर यह जिला बनता है तो युपी में जिलों की संख्या 76 हो जाएगी। प्रदेश में फरेंदा को नया जिला बनाने के लिए गोरखपुर के कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी गई है। इस बारे में राजस्व परिषद के आयुक्त और सचिव की ओर से गोरखपुर के डीएम को पत्र लिखा गया है।

इस पत्र में दिया गया है कि महराजगंज की तहसील फरेंदा व नौतनवा और गोरखपुर की तहसील कैंम्पियरगंज के साथ फरेंदा बनाए जाने के बारे में अपनी रिपोर्ट स्पष्ट शब्दों के साथ दें।

CM Yogi in Tripura: ‘केवल मुरली से नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए सुदर्शन भी जरुरी….’ त्रिपुरा में गरजे CM योगी

जिला प्रशासन ने जताई असमहित

डीएम को यह रिपोर्ट गोरखपुर के मंडलायुक्त के द्वारा राजस्व परिषद को भेजनी है। और, राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार का कहना है कि साधारण प्रक्रिया के जरिऐ जिलों से रायशुमारी के लिए पत्र जारी हुआ है। कुछ समय के लिए शासन स्तर पर कोई नया जिला बनाने का प्रस्ताव सोचने के लिए नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक महराजगंज जिला प्रशासन ने इस प्रस्ताव को लेकर असमहित जताई है। उनका यह कहना है कि नया जिला त्यार होने पर महराजगंज में सिर्फ दो तहसीलें महराजगंज सदर और निचलौल बची रहेंगी। जो कि शासन के जेसा नहीं होगा। उनका कहना है, कि एक जिले में कम से कम तीन तहसीलें होनी चाहिए।

पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ किया दुष्कर्म! जांच में मामला निकला फर्जी, पुलिस ने लिया एक्शन

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindia news breakinglatest india newsLatest Lucknow News in HindiLucknow Hindi SamacharLucknow News in HindiTop india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT