ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / UP News: सियार के हमले में 10 भेड़ों की मौत, घटना से ग्रामीणों में दहशत

UP News: सियार के हमले में 10 भेड़ों की मौत, घटना से ग्रामीणों में दहशत

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : September 14, 2024, 7:33 pm IST
ADVERTISEMENT
UP News: सियार के हमले में 10 भेड़ों की मौत, घटना से ग्रामीणों में दहशत

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्त प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र के सराय चतुर्भुजपुर ग्राम पंचायत के मूसेपुर गांव की बाग में शुक्रवार रात भेंड़ों के झुंड पर सियार ने जोरदार हमला कर दिया। आपको बता दें कि सियार के हमले में 10 भेंड़ों की मौत हो गई। बता दें कि घर खाना खाने गए पशुपालक जब बाग में गए तो मृत अवस्था में पड़ी भेंड़ों को देखकर वह अवाक रह गए। सुबह घटना की जानकारी पर पहुंचे पशु चिकित्सकों ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग की टीम ने वन्य जीव की छानबीन शुरू की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। घटना से गांव वाले में दहशत है।

250 भेंड़ों का झुंड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरायचतुर्भुजपुर गांव पंचायत के मूसेपुर गांव के दूधनाथ पाल उनके भाई सभालाल पाल और देवराजपुर निवासी हरीलाल पाल भेंड़ पालन का काम करते हैं। उनके पास लगभग 250 भेंड़ों का झुंड है। जो एक साथ ही रहता है।

गहरी चोट के निशान मिले

शुक्रवार की रात तीनों पशुपालकों ने अपनी-अपनी भेंड़ों को मूसेपुर गांव की बाग में रोका था। 9 बजे तीनों पशुपालक खाना खाने घर गए। जब वह सभी वापस लौटे तो भेंड़ों का झुंड तितर-बितर था। कुत्ते भौंक रहे थे और भेंड़ें दहशत में जोर-जोर से चिल्ला रही थीं। इसी बीच पशुपालकों की नजर अलग-अलग स्थानों पर पड़े मृत भेंड़ों के शवों पर पड़ीं। यह देखने के बाद पशुपालकों ने चिल्लाना शुरू किया। शोर सुनकर गांव वाले भी एकत्रित हो गए। खोजबीन पर पता चला कि 10 भेंड़ की मौत हो गई है। सभी के शरीर पर गहरी चोट के निशान मिले है।

Tags:

Breaking India NewsIndiaIndia newslatest india newssultanpurtoday india newsUP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT