India News(इंडिया न्यूज), UP News: प्रेम के बाद शादी करने की चर्चा आए दिन आती है, लेकिन कुछ कहानियां खबरों में अपनी जगह बनाती है। ऐसे ही पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की कहानी रही। जिसने खूब चर्चाएं बटौरी। वहीं अब एक और ‘विदेशी गोरी’ भारत में बहू बन गई है। दरअसल, सात समंदर पार कर प्रेमी युवक के लिए प्रेमिका 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुंची। दोनों ने बुधवार को पूरे परिवार की मौजूदगी में शादू कर ली।
इस सूचना पुलिस को जैसे ही मिली तो पुलिस ने विदेशी युवती के पासपोर्ट सहीत सभी अन्य दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। राधेलाल वर्मा के 2 बेटे है, जिसमें एक निशांत की उम्र 36 साल और दुसरे हार्दिक वर्मा की उम्र 32 साल हैं। दुसरा बेटा हार्दिक वर्मा तकरीबन 8 सालों से नौकरी के सिलसिले में नीदरलैंड गया था। जिन्होंने दवा कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम शुरू किया।
काम के दौरान हुई मुलाकात
सात समंदर पार से भारत पहुंची विदेशी दुल्हनिया नीदरलैंड के बार्नेवेल्ड शहर की रहने वाली गैबरीला डूडा से हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों को प्रेम हो गया। जिसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया। तकरीबन 2 साल तक लिव इन में रहने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। जिसके बाद युवती युवक के साथ ही 15 दिन पहले भारत आ गई। गुजरात के गांधी नगर घर पहुंचने पर दोनों की इंगेजमेंट परिवार के लोगों ने करवा दी।
गांव में हो रही चर्चा
हार्दिक वर्मा का परिवार तकरीबन 40 साल से गुजरात के गांधीनगर में रह रहें हैं। 25 नवंबर को राधेलाल परिवार विदेशी युवती गैबरीला डूडा के साथ पैतृक ग़ांव आ गए। 26 नवंबर को पूरे परिवार की मौजूदगी में हल्दी की रस्म हुई। 28 नवंबर की रात को दोनों ने शादी कर ली। दतौली गांव में विदेशी बहू के आने की चर्चा जोरों पर हैं। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने लड़की की डॉक्यूमेंट की जांच पड़ताल की।
यह भी पढ़ेंः-
- Threat Mail Bengaluru: बेंगलुरु में कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, मचा हड़कंप
- Israel Hamas War: हमास करने वाला है हमला, इजरायल को एक साल पहले था पता; रिपोर्ट में खुलासा