India News (इंडिया न्यूज),UP News: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स के जरिये कहा कि बीजेपी के लोग बस अड्डा तो दे नहीं पा रहे हैं और वादा हवाई अड्डे का कर रहे हैं। अखिलेश इस बारे में बदायूं में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दिए बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बेरोजगार युवाओं और विपक्ष के दबाव से आखिरकार उत्तर प्रदेश में कई वर्षों के बाद पुलिस भर्ती निकली है। इस बीच कई युवा भर्ती का इंतजार करते-करते नौकरी पाने की उम्र पार कर गए। इसलिए बीजेपी सरकार इस भर्ती में अभ्यर्थियों को कम से कम तीन से चार साल की छूट दे।

वादा हवाई अड्डे का

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स के जरिये कहा कि बाजेपी के लोग बस अड्डा तो दे नहीं पा रहे हैं और वादा हवाई अड्डे का कर रहे हैं। अखिलेश यादव इस बारे में बदायूं में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दिए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। अखिलेश ने कहा कि सच तो यह है कि आम जनता को नहीं, बल्कि बाजेपी नेताओं को एक ”हवा-हवाई अड्डे” की जरूरत है, जहां से वह अपने झूठ की उड़ान भर सकें। जनता का मजाक उड़ाना निंदनीय है, बदायूं की जनता इसका जवाब अगले चुनाव में बीजेपी को हराकर देगी।

नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार में वृद्धि

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में नोटबंदी के बाद भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई है। कालाधन बड़े पैमाने पर बढ़ रहा है। भारत को कर्जदार बनाया जा रहा है। बीजेपी सरकार से मुक्ति मिलने पर ही देश में खुशहाली आएगी।

अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में कन्नौज के प्रबुद्ध समाज व महा ब्राह्मण समाज पंचायत के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उनके संघर्ष में साथ रहेगी। और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। सपा सभी को साथ लेकर चलती है। आगे बढ़ने के लिए समाजवादी पार्टी का साथ दीजिए।

बीजेपी सरकार में विकास बाधित

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास में बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है। पूंजी निवेश के नाम पर सिर्फ तड़क भड़क सम्मेलन किए गए। बीजेपी की पूरी राजनीति झूठ को छुपाने और सत्य पर पर्दा डालने की है। कन्नौज से आए ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि समाजवादी सरकार के समय ही उनके जिले में तमाम विकास कार्य हुए थे। वही बीजेपी सरकार में विकास बाधित हो गया है।

ये भी पढ़े: