संबंधित खबरें
सीमा हैदर और सचिन पर चढ़ा महाकुम्भ का रंग, संगम में चढ़ाएंगे 51 लीटर दूध
यूपी में प्यार की खातिर मुस्लिम युवक ने बदला धर्म, सद्दाम से बना शिव शंकर
महाकुम्भ में शख्स ने 'शेख' का धरा नकली भेष, लोगों ने पकड़कर रील बनाने का भूत उतार दिया
वायरल होना मोनालिसा पर पड़ा भारी, मुंह पर मास्क और आंखों पर चश्मा लगाने को हुई मजबूर, गुस्से में तोड़ा मोबाइल
महाकुंभ में दिखा RCB का फैन, जर्सी की भी लगाई डुबकी, VIDEO वायरल
मौनी अमावस्या पर फिर शाही रथ पर सवार दिखेंगी साध्वी हर्षा, विवादों के बीच अखाड़ा परिषद का ऐलान
India News (इंडिया न्यूज़), Abhishek Singh, UP News: रघुराज प्रताप सिंह जिन्हें राजा भैया के नाम से भी जाना जाता है और जो किसी तार्रूफ के मोहताज नही है और अक्सर जिनका नाम चर्चा में आता रहा है उत्तर प्रदेश की राजनैतिक में उनका हमेशा से अहम किरदार रहा है वहीं इस बीच रहा भैया अपने व्यक्तिगत रिश्तों और परिवार कमलेश के चलते चर्चा का केंद्र बने हुए हैं, जिसकी वजह है उनकी पत्नी रानी भानवी देवी है। सूत्रों के मुताबिक़ रानी साहिबा राजा भैया के चाल चलन से नाराज़ होकर उनके ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है राजा भैया को ये बात न क़ाबिले बर्दाश्त लगी और उन्होंने भी भानवी देवी को जवाब के तौर पर तलाक़ फ़ाइल कर दिया गया।
सत्ता के गलियों से लेकर राजनैतिक हलफ़ो में तरह तरह की बाते कही गयी भानवी देवी ने राजा भैया के भाई और उनके सबसे बड़े राज़दार कहे जाने वाले MLC अक्षय प्रताप गोपाल जी के ख़िलाफ़ पैसे के हेर फेर करने का मुक़दमा भी दर्ज करवा दिया। राजा चुप रहे और फिर आज जा कर जब उन्हें लगा कि पानी सर से ऊपर होता जा रहा है राजा भैया के आदेश के बाद गोपाल जी आगे आये और उन्होंने परिवार मे 7 साल से चल रहे झगड़े का खुलासा किया। MLC अक्षय प्रताप सिंह और राजा भैया के रिश्तेदार और भाई से बढ़ कर कहे जाने वाले गोपाल जी ने बताया कि भानवी देवी से शादी एक गलती थी। राजा भैया के पिता जी नही चाह रहे थे की शादी हो लेकिन शादी हुई और वजह थी उनके परिवार में बड़ों की नाफ़रमानी का पुराना इतिहास, साथ ही उन्होंने कहा उनके परिवार की मेंटल हेल्थ की दिक़्क़त का भी पुराना इतिहास रहा है।
वहीं उन्होंने ये भी बताया की पिछले सात साल से राजा भैया और उनकी पत्नी अलग रह रहे हैं लेकिन ये बात कभी बाहर नही आने दी सामाजिक इज्जत की वजह से भानवी देवी की तरफ़ से लगाये जा रहे आरोप निराधार है उन्होंने पागल पन की स्थिति में अपनी मां को जूतों से मारा और वो मदद मांगने राजा भैया के पास आई, भानवी देवी की तरफ़ से अपनी सगी बहन को लेकर आरोप लगाया गया की राजा भैया और उनके सम्बंध है जो पूरी तरह निराधार है, और जिस तस्वीर को पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है चर्चा हो रही है वो भी पूरी तरह फ़र्ज़ी है, और ऐसे तो कोई किसी के भी साथ फ़ोटो खिचवा ले और फिर उसको कुछ भी बता दे। साथ ही उन्होंने कहा की बच्चों को जो मिलवाने की बात हो रही है अब राजा भैया के बच्चे बच्चे नही है बड़े हो गए है और बालिक है उनको अपने निर्णय लेने का अधिकार है।
राजा भैया इतने दिन चुप बैठे ताकि बच्चे बड़े हो जाये और इसलिए 29 साल से इस रिश्ते को सम्भालने की कोशिश की उन्होंने लेकिन अब बच्चे बड़े हो गए है और भानवी देवी मानसिक रूप से बीमार है उनके परिवार की मानसिक हालात बिगड़ने का इतिहास है मेडिकल हिस्ट्री है उन्होंने भानवी देवी के उनके ख़िलाफ़ पैसे के लेन देन के मामले में लिखाई गयी FIR पर कहा अब आप समझ सकते हैं जिस व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नही है वो क्या कर सकता है मेरे पास जो भी है राजा भैया का ही दिया हुआ है। अब हमने जब उनको तीन नोटिस भेज दी है तब ये बातें और झूठी कहानियां बता रही है फैला रही है। राजा भैया की छवि को कोई असर नही पड़ेगा इससे उनसे जो लोग प्यार करते है उन्हें चाहते है वैसे ही चाहते रहेंगे और ये पूरा मामला कोर्ट में हम क़ानूनी लड़ाके लड़ेंगे लेकिन दायरे में रह कर उनकी तरह नही।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.