संबंधित खबरें
UP में आने वाले दिनों में हो सकती है बारिश और ठंड का असर! जानें मौसम का हाल
स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल की नई ओपीडी का सीएम ने किया निरीक्षण, दिए ये अहम निर्देश
महाकुंभ में श्रद्धालुओं को दी जाएगी आरटीआई के उपयोग की जानकारी,डिजिटल माध्यमों से भी होंगे परिचित
'आक्रमणकारियों को सबक सिखाना जरूरी…', RSS चीफ मोहन भागवत के बयान पर बोले बाबा रामदेव
आंबेडकर के अपमान पर गरमाई राजनीति, प्रधानमंत्री मोदी से माफ़ी की मांग
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत, पुलिस जांच में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
India News (इंडिया न्यूज़) UP News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के दिल में लगता है पुलिस का डर खत्म होता जा रहा है। आज के समाज में व्यक्ति पूजा करते समय भी सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता है। ऐसा ही दिल को दहला देने वाला खबर उन्नाव से सामने आया है। जहां विशेष समुदाय के युवक ने मंदिर में घुसकर श्रद्धालुओं पर डंडे से हमला कर दिया । जिससें तीन श्रृद्धालु घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार हमला होने के दौरान सभी श्रद्धालु मंदिर में पूजा कर रहे थे। हमला होते ही श्रद्धालुओं के बीच हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने फिर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने फिलहाल सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों का कहना है की अल्पसंख्यक समुदाय से एक सिरफिरे युवक ने महादेव मंदिर प्रांगण में अचानक से आया। मंदिर में आते ही श्रद्धालुओं पर ताबड़तोड़ हमला करने लगा। अचानक हुए इस हमले से दर्शनार्थियों में हड़कंप मच गया।
लोगों ने कहा सिरफिरे युवक द्वारा किए इस हमले में तीन श्रद्धालु लहूलुहान हो हुए है। मंदिर में तैनात पीएसी जवानों ने किसी तरह हमलावर को काबू कर उसे पुलिस के हवाले किया। घायल श्रद्धालुओं को घायलों को सीएचसी बांगरमऊ पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक को लखनऊ रेफर कर दिया।
पुलिस की शुरुआती जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपी जावेद का पुत्र पप्पू है। यह मोहल्ला दरगाह शरीफ बांगरमऊ का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया की एक युवक ने हमला किया है, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। आरोपी को पुलिस पकड़कर थाने ले गई है ।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.