संबंधित खबरें
महाकुंभ छोड़कर जा रहीं हर्षा रिछारिया, फूट-फूट कर रोती नजर, इस संत पर लगाए गंभीर आरोप
महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जाय उच्च स्तरीय बुनियादी व्यवस्था: CM योगी
महाकुंभ में बना नया रिकॉर्ड, 6 दिन में 7 करोड़ ने लगाई संगम त्रिवेणी में डुबकी
कौन हैं काशी के पंडित अमित भट्टाचार्य? जिन्होंने ठुकराया ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता
'जय श्री राम' बोलने पर छात्र को परीक्षा से रोका, मचा बवाल
महाकुभ में छाई रुद्राक्ष बेच रही ये लड़की, कजरारी आंखें और हीरोइन सी अदाएं पर फिदा हुए लोग
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में UP चुनाव से पहले संघ-सरकार और संगठन की बड़ी बैठक आयोजित की गई। सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी सामने आई है। संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने कल शाम लखनऊ में संघ, और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ की बड़ी बैठक की। संघ की ओर से सह सरकार्यवाह अरुण कुमार के साथ ही क्षेत्रीय प्रचारक अनिल कुमार, प्रांत प्रचारक कौशल कुमार और प्रशांत भाटिया ये सभी बैठक में मौजूद रहे। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यूपी सरकार के दोनों डिप्टी भी बैठक में शामिल हुए थे। चलिए जानते है सूत्रों के हवाले से किन मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा हुई थी।
इस बैठक में संघ की ओर से सह सरकार्यवाह अरुण कुमार के साथ ही क्षेत्रीय प्रचारक अनिल कुमार, प्रांत प्रचारक कौशल कुमार और प्रशांत भाटिया शामिल थे। बैठक का मुख्य एजेंडा सरकार और संगठन के बीच समन्वय बनाना है। साथ ही इस बैठक में यूपी में राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के नाम पर सभी जातियों को एक करने पर मंथन किया गया। सभी ने बैठक में कहा कि, RSS, सरकार और संगठन यूपी में हिंदुत्व को मजबूत करने में पूरी ताकत लगाएंगे ।
हिंदुओं को एक कर अगड़ी, पिछड़ी और दलित जातियों को फिर भाजपा के पक्ष में लामबंद किया जाएगा। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे और बटेंगे तो कटेंगे के नारे के साथ यूपी में भी आगे की राजनीतिक दिशा तय करनी होगी। इसके लिए संघ, सरकार और भाजपा मिलकर योजना बनाएंगे। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी सहारा लिया जाएगा।
यूपी के इस जिले में खूंखार जानवर का आतंक खत्म, पकड़ा गया तेंदुआ; गांव वालों ने ली राहत की सांस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.