India News(इंडिया न्यूज),UP News: शासन से जारी कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री योगी लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से बरेली के लिए राजकीय हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे तक बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। चेंजओवर कर यहां से मुरादाबाद के लिए रवाना होंगे।
किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित
मुरादाबाद में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वही लखनऊ से मुरादाबाद जाने के दौरान बरेली एयरपोर्ट पर चेंजओवर करेंगे। योगी आदित्यनाथ करीब 10 मिनट तक एयरपोर्ट पर मौजूद रहने के बाद मुरादाबाद सम्मेलन स्थल के लिए रवाना होंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार
शासन से जारी कार्यक्रम के अनुसार शनिवार सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से बरेली के लिए राजकीय हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। दोपहर करीब 12 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।वहा करीब 10 मिनट एयरपोर्ट पर चेंजओवर के बाद मुरादाबाद रवाना होंगे। योगी आदित्यनाथ घंटे भर सम्मेलन में मौजूद रहकर फिर लखनऊ रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के चेंजओवर को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन के अफसरों ने सुरक्षा संबंधी तैयारियों में जुटे रहे। खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है।
ये भी पढ़े
- Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को लेकर सियासत गर्म, जानें किस बात का बवाल
- Gen X & Millennium Change Makers Forum 2023: इंडिया न्यूज के मंच पर नन्हें सम्राटों का जमावड़ा
- Crime: यूनिवर्सिटी में छात्र ने बहाई खून की नदियां..सबसे पहले किया था अपने बाप का कत्ल!