India News ( इंडिया न्यूज़ ),UP News: पांच राज्यों की चुनावी हार से निराश कांग्रेस एक बार फिर से एक्टिव होने की कोशिश कर रही है। शुक्रवार को उसने उत्तर प्रदेश की सभी सीटों में प्रभारी घोषित कर दिए। इंडिया गठबंधन के साथ सीटों के बंटवारे की चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने प्रदेश की सभी 80 सीटों पर प्रभारी घोषित कर दिए हैं।
कांग्रेस पार्टी पहले भी कह चुकी है कि उसकी तैयारी सभी सीटों को लड़ने को लेकर हो रही है। हालांकि कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय यह कह चुके हैं कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के साथ ही मैदान में जाएगी।
लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी
रविवार को देर रात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तऱफ से उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। उन सभी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वह संबंधित लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी करें।
इसमें मुजफ्फरनगर के प्रभारी गौरव भाटी, रामपुर का हाजी इमरान कुरेशी, संभल का अफरोज अली खान, गौतम बुद्ध नगर की डाली शर्मा, अलीगढ़ का कौशलेंद्र यादव, खीरी का राकेश राठौर, रायबरेली का इंदल रावत अमेठी का मनीष मिश्रा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
नेताओं को जिम्मेदारी
इसी तरह सुल्तानपुर का रामकिशन पटेल, बाराबंकी का धर्मेंद्र चौधरी, अयोध्या का आलोक प्रसाद, अंबेडकर नगर का दिनेश सिंह यादव, गोंडा का धर्मेंद्र चौधरी को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह अन्य लोकसभा क्षेत्र का भी पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़े:
- Rashmika Deepfake: रश्मिका मंदाना की डीपफेक मामले में 4 लोगों शक के घेरे में, पुलिस की जांच तेज
- Weight Loss Tips: घर में रहकर एक्सरसाइज से घटा…
- Electric Vehicle: न चाबी की जरूरत, न DL की, सिर्फ इतने…