India News (इंडिया न्यूज़),UP News: परिवहन आयुक्त ने कहा है कि अभी कानून के प्राविधान लागू नहीं हुए हैं। सड़क दुर्घटना कानून लागू होने के बाद ही इसका स्वरूप परिभाषित किया जा सकेगा।
परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि नए सड़क दुर्घटना कानून के प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से बस चालकों और वाहन चालकों से बातचीत करके हड़ताल समाप्त कराने के निर्देश दिए हैं।
संचालन कराने के निर्देश
आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने कहा है कि कानून के प्राविधान अभी लागू नहीं हुए हैं। कानून लागू होने के बाद ही इसका स्वरूप परिभाषित किया जा सकेगा। उन्होंने ऐसे में परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धकों व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधको को बस यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आम जनता को हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए पुनः बसों का सुगम संचालन कराने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः-
- India-Pak Relation: पाकिस्तान ने भारत को क्यों सौंपी परमाणु ठिकानों की सूची? जानिए वजह
- American Politics: नए सर्वेक्षण में अमेरिकी सियासी में हुआ बड़ा खुलासा, ट्रंप के पक्ष में युवा मतदाता