संबंधित खबरें
गर्लफ्रेंड के साथ महाकुंभ पहुंचे कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन, त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी
'हमारे मंदिरों पर अत्याचार हो रहे…', धर्म संसद में गरजीं हेमा मालिनी, मुस्लिमों में मची भगदड़
'वो सही रास्ते पर था लेकिन हम ही…', IITan बाबा की बहन ने मिलने की जताई इच्छा, माफी भी मांगी
आधी रात में हिन्दू लड़की को लेकर फरार हुआ मुस्लिम युवक, बजरंग दल ने थाने को घेरा, दिया ये अल्टीमीटम
केजरीवाल की गारंटी पर मनीष सिसोदिया का बड़ा दावा, बोले- 'महीने में हर परिवार को होगी 25 हजार रुपये की बचत'
महाकुम्भ से खरगे को एलर्जी! संगम स्नान को लेकर की विवादित टिप्पणी, माँ गंगा को भी नहीं छोड़ा
India News, (इंडिया न्यूज), UP News: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सियासी और जुबानी जंग छीड़ी हुई है। दरअसल, प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव भी आपस में एक मुद्दे को लेकर भीड़े हुए है और उनकी ये जंग सोशल मीडिया की जंग शुरू हो गई है।
मालूम हो कि दोनों नेताओं के बीच ये विवाद कांग्रेस का मयावती को विपक्षी गठबंधन इंडिया के साथ लेने पर हो रही है। इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस मुद्दे पर रविवार को प्रतिक्रिया देते सोशल मीडिया पर लिखा- कांग्रेस से बुआ हाथ न मिला लें, कहीं इसलिए तो बबुआ परेशान नहीं है।’
वहीं शिवपाल यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार करते हुए लिखा-‘सरकारआपकी स्वयं के संगठन और सरकार में तो चल नहीं रही है, इसलिए संगठन और सरकार के दायित्व से इतर नजर बहुत पैनी रख रहे हैं। कहीं भाजपाई दंगल में बाहर कर दिए जाने की वजह से ‘दल और दिल’ बदलने का इरादा तो नहीं?’
बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव बलिया के दौरे पर तभी उनसे गठबंधन में मायावती के शामिल होने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसके बाद आप आश्वासन देंगे। आपमें से कौन बाद वाले को आश्वासन देगा? अखिलेश यादव के इस बयान पर मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए जवाब दिया था।
मायावती ने कहा था- अपनी और अपनी सरकार की खासकर दलित विरोधी आदतों, नीतियों और कार्यशैली आदि से मजबूर होकर सपा मुखिया को बसपा पर अनर्गल कटाक्ष करने से पहले अपने दिल में झांककर देख लेना चाहिए कि क्या वह ऐसा करने को तैयार हैं?’ बीजेपी को बढ़ने में मदद करें। और उनके साथ अपने संबंधों के मामले में वह कितना दागदार है। उन्होंने आगे कहा- ‘साथ ही संसदीय चुनाव जीतने से पहले और बाद में तत्कालीन सपा मुखिया द्वारा भाजपा को दिए गए आशीर्वाद को कौन भूल सकता है और फिर जब भाजपा की सरकार बनी तो उनके नेतृत्व में सपा नेतृत्व की मुलाकात को जनता कैसे भूल सकती है।’ ऐसे में उचित होगा कि सपा सांप्रदायिक ताकतों से लड़े।
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.