होम / UP News: लाखों के नकली नोटों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, ऐसे पकड़े गए

UP News: लाखों के नकली नोटों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, ऐसे पकड़े गए

Ritesh Mishra • LAST UPDATED : September 10, 2024, 10:38 am IST

India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: नकली नोट देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तलाशी में पुलिस ने आरोपियों की कार से 20 लाख रुपये के नकली नोटों की गड्डियां, पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी जालौन जनपद के रहने वाले हैं।

जाली नोटों की मिली थी गड्डियां

पुलिस क्षेत्राधिकारी औरैया सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दिबियापुर पुलिस, SOG व सर्वलान्स की टीम चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर रात तकरीबन 3 बजकर 50 मिनट पर ककोर बंबा पुलिया की तरफ कनारपुर के पास सड़क किनारे खड़ी संदिग्ध कार में बैठे चार युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से जाली नोटों की गड्डियां मिलीं है।

UP News: योगी सरकार ने दी युवाओं को बड़ी खुशखबरी! सरकारी नौकरियों को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान  

500-500 रुपए की नकली नोटों की गड्डी बरामद

बताया कि पकड़े गए आरोपी जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के धरमपुरा निवासी प्रदीप यादव, नई बस्ती सैनिक कॉलोनी निवासी योगेंद्र शर्मा, मोहल्ला सागर कुआ निवासी जैनुल खान व सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी निवासी विशाल सिंह है। इन आरोपियों के पास से 500-500 के नकली व असली नोटों से बने चार मिश्रित नोटों के बंडल कुल 20 लाख रुपये, एक मारुति कार, एक आईफोन, तीन एंड्रायड मोबाइल बरामद हुए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में दिबियापुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

यूपी के इस शहर में होती है सोने-चांदी की बारिश! 300 सालों का है पुराना इतिहास

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT