ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / UP News: मुख्तार अंसारी की इस जमीन पर बनेगा सरकारी आवास, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

UP News: मुख्तार अंसारी की इस जमीन पर बनेगा सरकारी आवास, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : December 21, 2023, 11:02 am IST
ADVERTISEMENT
UP News: मुख्तार अंसारी की इस जमीन पर बनेगा सरकारी आवास, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

UP News: मुख्तार अंसारी की इस जमीन पर बनेगा सरकारी आवास, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

India News (इंडिया न्यूज),UP News: करीब दो हज़ार वर्गमीटर यानी 20,000 वर्ग फीट के इस भूखंड पर एलडीए गरीबों के लिए चार मंजिला दो अपार्टमेंट में 72 सस्ते फ्लैट बनाएगा।काफी समय से माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में रहे डालीबाग स्थित शत्रु संपत्ति के बड़े भूखंड को एलडीए ने बुधवार के दिन शासन के आदेश पर छीन लिया। अभियंत्रण इकाई के अभियंताओं ने इसकी सफाई कराई।

ये घर डूडा की ओर से आवंटित

करीब दो हज़ार वर्गमीटर यानी 20,000 वर्ग फीट के इस भूखंड पर एलडीए गरीबों के लिए चार मंजिला दो अपार्टमेंट में 72 सस्ते फ्लैट बनाएगा। यानी 36-36 फ्लैट के दो अपार्टमेंट बनेंगे। गरीबों को ये घर डूडा की ओर से आवंटित किए जाएंगे।

औसतन लागत 4.50 लाख रुपए

अपार्टमेंट एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे। एलडीए इसी सप्ताह काम शुरू कर देगा। वही मुख्य अभियंता अजय सिंह ने बताया कि अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा के नेतृत्व में भूखंड को कब्जे में लेकर पेड़-पौधों की कटाई व साफ-सफाई करवाई गई। इस जमीन पर अपार्टमेंट बनाने का ठेका 3.50 करोड़ में संगम इंटरप्राइजेज कंपनी को दिया गया है। गोरखपुर की यह कंस्ट्रक्शन कंपनी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में निर्माण कर रही है। दरअसल, एक फ्लैट की औसतन लागत 4.50 लाख रुपए आएगी।

अंसारी की डालीबाग में बेनामी संपत्ति जब्त

आयकर विभाग ने मुख्तार अंसारी की डालीबाग में बेनामी संपत्ति जब्त की थी, जो गाजीपुर के रहने वाले तनवीर सहर के नाम से खरीदी गई थी। यह संपत्ति पहले मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी के नाम थी, जिसे बाद में मुख्तार ने करीबी गणेश दत्त मिश्रा को बेचा। फिर गणेश दत्त ने इसे तनवीर सहर को बेचा। इससे सटा करीब 2000 वर्ग मीटर का एक और भूखंड है, जो मुख्तार सिंडीकेट के एजाज उर्फ एजाजुल हक की पत्नी फहमीदा अंसारी के नाम पर है।

अपार्टमेंट बनाने के आदेश

इस भूखंड के ठीक सामने स्थित एक अन्य भूखंड को मुख्तार ने मां राबिया बेगम के नाम से खरीदा था। और बाद में राबिया बेगम ने इसे मुख्तार के बेटों अब्बास और उमर अंसारी के नाम कर दिया था। मुख्तार अंसारी के कब्जे वाले भूखंड को एलडीए ने अपने कब्जे में ले लिया है। यहां पर चार मंजिला अपार्टमेंट बनाने के आदेश दे दिए गए हैं। शनिवार तक इसका डिजाइन बन जाएगा। स्ट्रक्चर में कोई कमी न मिलने पर तत्काल निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

Also Read:

Singapore: सिंगापुर में बढ़े कोविड के मामले, जानें स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा

Gyanvapi Mosque ASI Survey: ASI ने ज्ञानवापी मामले में पेश किया 1500 पेज का रिपोर्ट, 21 दिसंबर को आएगा…

Delhi News: दिल्ली सरकार ने विधायक निधि में किया बढ़ोतरी, विधायकों को अब मिलेगा…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags:

indianews hindiindianews.com

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT