India News ( इंडिया न्यूज़ ),UP News: माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर के अवैध रूप से बने एफआई अस्पताल पर शुक्रवार को एलडीए का बुलडोजर चल गया। एक-एक करके माफिया मुख्तार के करीबियों पर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार और गुरुवार को बाबा का बुलडोजर इस बिल्डर के अस्पताल पर चला। एफआई अस्पताल को मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज इकबाल ने बनाया था।
अवैध रूप से बने एफआई अस्पताल
माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर के अवैध रूप से बने एफआई अस्पताल पर शुक्रवार को एलडीए का बुलडोजर चल गया। एलडीए ने दोपहर तक एफआई अस्पताल के एक हिस्से को तोड़ दिया। इस बीच हाई कोर्ट से स्थगनादेश मिलने के बाद एलडीए को दोपहर बाद कार्रवाई रोकनी पड़ी। जिस एफआई अस्पताल को मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज इकबाल ने बनाया था, वह पार्क और सेटबैक एरिया पर है।
24 दिसंबर को इसे सील कर दिया गया
एलडीए के अधिकारियों ने जांच के बाद 5 दिसंबर को एफआई अस्पताल को नोटिस जारी की थी। नोटिस में अस्पताल के निर्माण से जुड़े दस्तावेज मांगे गए थे। बिल्डर ने एलडीए की नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया तो 24 दिसंबर को इसे सील कर दिया गया था। अस्पताल सील करने के साथ एलडीए ने 5 जनवरी के बाद ध्वस्तीकरण करने की नोटिस भी जारी कर दी थी।
18 जनवरी तक कार्रवाई पर रोक
एलडीए ने बुधवार व गुरुवार को एफआई अस्पताल की नर्सिंग छात्राओं और फार्मासिस्ट छात्रों को उनके सामान एवं जरूरी दस्तावेज बाहर निकालने के लिए सील खोली थी। शुक्रवार को सुबह एलडीए के अधिकारी पोकलैंड और जेसीबी लेकर एफआई अस्पताल पहुंच गए। एलडीए ने एफआई अस्पताल का गेट और ग्राउंड फ्लोर की दीवारों को ध्वस्त करना शुरू किया। इसी बीच कोर्ट से 18 जनवरी तक कार्रवाई पर रोक लगाने के आदेश दे दिए गए।
ये भी पढ़े:
- Rashmika Deepfake: रश्मिका मंदाना की डीपफेक मामले में 4 लोगों शक के घेरे में, पुलिस की जांच तेज
- Weight Loss Tips: घर में रहकर एक्सरसाइज से घटा…
- Electric Vehicle: न चाबी की जरूरत, न DL की, सिर्फ इतने…