India News, (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तरप्रदेश के बिहुनी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दो मासूम बच्चियों की आग में झुलसने से मौत हो गई। घटना बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहुनी गांव की है। जहां रात में शॉर्ट सर्किट हुआ और घर में आग गई। आग इतनी भयानक थी कि घर के अंदर सो रहीं दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई। बता दें कि इन नाबालिगों में एक बच्ची की उम्र 6 साल की और दूसरी 6 महीने की थी।
घटना के बारे में बताते हुए डीएसपी, गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम ने बताया कि ‘पुलिस को बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिहुनी से सूचना मिली कि गांव में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई है। थाना पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। जिसमें कमरे में दो सगी बहनें नजर आ रही हैं, जिनमें से एक 6 साल की और दूसरी 6 महीने की है, ऐसा लग रहा है कि दोनों की जलकर मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक कानूनी कार्यवाही चल रही है।”
Also Read:-
- एफबीआई ने न्यू जर्सी में गायब हुई भारतीय छात्रा मयूशी भगत पर रखा इनाम, जानकारी देने वाले को मिलेगा इतना डॉलर
- ब्रिटेन में झील के पास मिला भारतीय छात्र का शव, बीते एक सप्ताह से था लापता