UP News: बाप है या हैवान! पहले बेटी की लाश के किए कई टुकड़े, फिर करने लगा ये काम- UP News: Is it a father or a devil? First cut the daughter's body into several pieces, then started doing this work- India News UP
होम / UP News: बाप है या हैवान! पहले बेटी की लाश के किए कई टुकड़े, फिर करने लगा ये काम

UP News: बाप है या हैवान! पहले बेटी की लाश के किए कई टुकड़े, फिर करने लगा ये काम

Ritesh Mishra • LAST UPDATED : September 3, 2024, 1:24 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

UP News: बाप है या हैवान! पहले बेटी की लाश के किए कई टुकड़े, फिर करने लगा ये काम

UP News

India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: यूपी में बहराइच के लक्ष्मनपुर मटेही के मजरा हंसपुर निविया गांव में किशोरी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने उसकी लोहे के हथियार से शरीर के छह टुकड़े कर हत्या कर डाली। उसके सिर को हाथ में उठाए घर के बाहर घंटे तक उसे घूरता रहा। बेटी के चलते पुरे गांव में उनकी बदनामी हो गई थी। पहले भी लड़की कई बार अपने प्रेमी के साथ भागने का प्रयत्न कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

लड़की का प्यार करना पिता को नहीं आया रास  

गांव वालो ने बताया कि सोमवार को नईम खान बेटी खुशबू (17) को घर से खींचकर बाहर लाया और आधे घंटे तक लोहे के हथियार से वार करता रहा। उसने लड़की के सिर, हाथ, पैर अलग कर दिए। आसपास मौजूद लोगों ने उसके पास जाने की हिम्मत नहीं की। एक घंटे तक शव के पास बैठा उसे देखता रहा। गांव के लोगो  ने बताया कि लड़की का गांव के ही निवासी एक युवक से काफी सालो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी के चलते पिता की पूरे गांव में बदनामी हो राखी थी। पिता ने लड़की को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी थी।

पहले भी कई बार प्रेमी के साथ भागी 

पुलिस ने जानकारी दी कि लड़की अपने प्रेमी के साथ तीन-चार बार पहले भी भाग चुकी थी। मोतीपुर व नानपारा थाने में पहले भागने के केस भी दर्ज हुए थे। सोमवार को लड़की फिर से उसी युवक के साथ भागने की तैयारी में थी। इससे परेशान होकर पिता ने वारदात को अंजाम दिया।

Kannauj Rape Case: नवाब सिंह यादव के भाई ने किया पुलिस के सामने सरेंडर, लगे हैं ये आरोप

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT