संबंधित खबरें
CM योगी ने सभी मंत्रियों के साथ संगम में लगाई डुबकी, जमीन पर बैठकर खाना खाया
महाकुम्भ से CM योगी ने दी 'महासौगात', यूपी बनेगा एयरोस्पेस का महारथी
क्राइम-फ्री यूपी के लिए अभियोजन निदेशालय की स्थापना को मंजूरी, योगी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला
काशी तक आएगी गंगा एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भी होगी कनेक्ट, CM योगी ने किया ऐलान
हैरी पॉटर भी पहुंचा महाकुंभ! भंडारा खाते देख हैरान हुए लोग, Video वायरल
यूपी में दिन और रात के लिए अलग-अलग बिजली दरें, अप्रैल 2025 से लागू होगा नया नियम
India News UP (इंडिया न्यूज़),Hapur News: हापुड़ में एक बार फिर थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सेहल के लोग तेंदुए के खौफ से डरे हुए है। आपको बता दें कि कि इस बार 2 तेंदुए और 1शावक ने किसान के घर पर दस्तक दी। समय रहते परिवार के लोग सतर्क हो गये और जब घर में से सामान फेंका तो दोनों तेंदुए और शावक चले गये। बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो सूचना मिलते ही थाना बहादुरगढ़ पुलिस भी गांव में पहुंच गई। तेंदुए की खोज की गई। लेकिन तेंदुए खेतों में जाकर छिप गये. अब 1 बार फिर से गांव वालो में तेंदुए के आने से डर का मौहाल बन गया है।
आपको बताद दें कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सेहल में रहने वाले गांव के मुनेन्द्र सिंह ने कहा कि वह देर शाम नलकूप के पास अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ था। तभी 3 जानवर आते हुए दिखे। जिन्हें पहले उसने अंधेरा होने के कारण कुत्ता समझ लिया, लेकिन लम्बाई अधिक होने के कारण वह तेंदुए दिखाई दिये। इस पर वह चुपचाप से वहां से निकल लिया. लेकिन दोनों तेंदुए और 1शावक किसान के घर पहुंच गया। जहां किसान का परिवार सतर्क हो गया और उसने जब घर से सामान फेंका, तो मोहल्ले के कुत्ते भी भौंकने लगे। जिसके चलते दोनों तेंदुए और शावक चले गये।
आपको बता दें कि घटना के बाद खौफ में आए गांव वालो ने इसकी जानकारी वन विभाग सहित पुलिस को भी दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रात में ही तेंदुए की खोज की, लेकिन सभी तेंदुए खेतों में जाकर छिप गये. गांव में तेंदुए के आने की दहशत से ग्रामीणों में डर का मौहाल बन गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.