India News (इंडिया न्यूज), UP News: देश में दिन-प्रतिदिन लव जिहाद का मामला बढ़ता जा रहा है। मथुरा में एक सप्ताह के अंतराल में लव जिहाद का दूसरा मामला सामने आया है। पहले थाना हाइवे क्षेत्र के निजी गेस्ट हाउस और आज (शुक्रवार) छाता क्षेत्र के निजी होटल से एक नाबालिग छात्रा को दूसरे समुदाय के युवक के साथ पकड़ा गया है।

  • एक सप्ताह में दूसरा मामला
  • लड़की से झूठ बोल बनाया संबंध

पुलिस की मदद से परिजन ने पकड़ा

दरअसल पकड़े गए युवक ने राहुल बनकर छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया था। जिसके बाद होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। आज युवक एक स्थानीय होटल में छात्रा को ले गया। जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने पुलिस के सहयोग से होटल में दोनों को पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम मुसर्र्फ पुत्र अफजल बताया। हालांकि पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामला

कोसी कला थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी सुबह कोसी कला स्थित एक स्कूल में घर से पढ़ने गई थी। आरोप है कि रास्ते में राहुल नमक युवक उसे प्रेम जाल में फंसाकर छाता क्षेत्र स्थित एक होटल में ले गया। यहां उसके अश्लील फोटो बना लिए। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन पुलिस के साथ होटल पहुंचे और आरोपी युवक सहित किशोरी को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुसर्रफ पुत्र अफजल निवासी कोसी कला बताया। समुदाय विशेष के युवक की हरकत की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठन के लोग छाता थाने पहुंच गए। किशोरी के पिता ने छाता कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Also Read: