India News (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के फोरजाबाद की लकड़ी बाजार में  भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतना भंयकर था कि आसपास के इलाकों में चारों ओर फैल गया। आस-पास के मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अनुमान लागाया जा रहा है कि ये घटना शार्ट सर्किट के कारण हुई है। फिरोजबाद की जिस बाजार में आग लगी है, वहां, पर तकरीबन 300 दुकानें हैं, जहां लकड़ी का फर्नीचर, प्लाई बोर्ड, तख्ते व अन्य सामान बिकता है। जिसमें से कुछ दुकाने पक्की हैं। बाकी के अधिकांश लकड़ी या लोहे की टीन की चादर से बनी हैं।

150 दूकानें हुई राख

फिरोजाबाद से आठ दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, साथ ही आगरा और एटा से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। लोग इस बात से नाखुश हैं कि इतनी बड़ी लकड़ी मंडी में लगी आग को बुझाने के लिए कोई उपाय क्यों नहीं किए जा रहे हैं। दो साल पहले भी इसी मार्केट में आग लगी थी।

कुछ भी नहीं बचा और लोगों का कहना है कि 150 दुकानें जल गईं। फिरोजाबाद सदर विधायक मनीष अशिजा, नगर आयुक्त कामिनी राठौड़, पुलिस अधीक्षक सोरौश कुमार मिश्रा, कुमार कमलेश कुमार और कई पुलिस स्टेशनों के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

यह भी पढ़ेंः-