संबंधित खबरें
'देश के लिए जान पर खेलने वाले सिपाही रियल हीरो', शौर्य सम्मान कार्यक्रम में बोले बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह
Varanasi News: सांसद रोजगार मेले में 15,000 से अधिक युवाओं को रोजगार की सौगात! जानें कितनी रहेगी पैकेज
Vehicle Speed Limit: ओवर स्पीडिंग अब पड़ेगी भारी! परिवहन विभाग अब रद्द करेगी सीधा ड्राइविंग लाइसेंस
'शौर्य सम्मान' में CM Yogi ने गिनाई यूपी की उपलब्धियां, बोले-तंत्र वही है, बस सरकार का चेहरा बदला है
Varanasi News: रेल यात्रियों पर गहरे कोहरे का सितम! दर्जनों गाड़ियां कई घंटे से हुई लेट
भाजपा में कुछ विभीषण नहीं होते तो… विपक्ष को लेकर मंत्री संजय निषाद का बयान
India News UP(इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दें कि देर रात धर्मकांटे पर सो रहे युवक पर अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से जोरदार हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां ट्रामा सेंटर में उपचार के समय उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर गई पुलिस ने धर्मकांटे में लगे CCTV कैमरे के डीवीआर को कब्जे को लेकर बदमाशों की खोज में जुट गई है। घर वालो की तहरीर पर संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक JCB चलाने का कार्य करता था।
जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे-56 नजदीक सिधियावॉ का है, हाइवे नजदीक कोयले के होलसेल बड़े डीलर बादशाह का जनता धर्मकांटा है। इसी धर्म कांटे पर जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के गहरी मई गांव का रहने वाला विमलेश तिवारी पिछले 5 सालों से रह रहा था और JCB चलाने का काम करता था। देर रात 2 अन्य मजदूरों के साथ विमलेश सो रहा था, तभी पीछे से अज्ञात बदमाश गए और उस पर लाठी डंडो से और धारदार हथियार से जोरदार हमला कर मोबाइल लेकर भाग गए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बदमाशों ने पास के ही 1 दुकान में भी जमकर तोड़फोड़ की। कुछ देर बाद जब पास सो रहे मजदूरों को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर गई और घायल को सीएचसी जगदीशपुर में एड़मिट कराया जहाँ से गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर भेज दिया गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरे के डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। घर वालो की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके बदमाशों की खोज शुरू कर दी है।
इस महिला को मिला केजरीवाल का आलिशान घर…,पीडब्ल्यूडी विभाग ने सौंपी चाबी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.