India News (इंडिया न्यूज़),UP News: अयोध्या में पूजित अक्षत वितरण की शुरुआत आज रामनगरी से होगी। देश के पांच लाख गांव में अक्षत बांटकर उत्सव मनाने की अपील की जाएगी। अक्षत की एक थैली बनी है। थैली के साथ निवेदन पत्रक भी दिया जाएगा। जिसमें 22 जनवरी को अपने आसपास के मठ-मंदिरों में उत्सव, भजन, कीर्तन, हनुमानचालीसा, सुंदरकांड पाठ, आरती कर प्रसाद वितरण की अपील की जाएगी।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक और अद्भुत बनाने के लिए देश के पांच लाख गांव में पूजित अक्षत वितरण की शुरुआत आज अयोध्या से होगी। अयोध्या नगरी के मातगैड़ स्थित मलिन बस्ती में पूजित अक्षत वितरण के लिए नगर प्रमुखों की दी जाएगी।

22 जनवरी को उत्सव मनाने की अपील

जबकि गांव-गांव, घर-घर में अक्षत वितरण कर 22 जनवरी को उत्सव मनाने की अपील की जाएगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय संघ व विहिप के पदाधिकारियों की मौजूदगी में समारोह पूर्वक इस अभियान की शुरुआत करेंगे।

वितरण के लिए अक्षत की एक थैली बनाई गई है। जिस पर मुहर भी लगाई गई है। वितरण के दौरान इस थैली के साथ निवेदन पत्रक भी दिया जाएगा। पत्रक में 22 जनवरी को अपने आसपास के मठ-मंदिरों में उत्सव, भजन, कीर्तन, हनुमानचालीसा, सुंदरकांड पाठ, आरती कर प्रसाद वितरण की अपील की जाएगी।

दीपोत्सव मनाने का आह्वान

शाम को अपने घर पर कम से कम पांच दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने का आह्वान भी किया जाएगा। अक्षत वितरण एक जनवरी से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगा। वहीं रविवार को सावरकर नगर समन्वय समिति की ओर से पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा और श्री राम दरबार झांकी यात्रा निकाली गई।

ये भी पढ़े-