India News ( इंडिया न्यूज़ ),UP News: सपा के जिला कोषाध्यक्ष गौरव व उनके भाई सौरभ जायसवाल समेत चार लोगों के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। सौरभ सपा नेता आजम खां के पीए हैं। आरोपियों पर मकान पर कब्जा करने और धमकी देने का आरोप है।
उत्तर प्रदेश के बरेली में पशु चिकित्सक के मकान पर अवैध कब्जा करने और 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में सपा नेता आजम खां के पीए सौरभ जायसवाल भी फंस गए हैं। वही उनके भाई सपा के जिला कोषाध्यक्ष गौरव समेत चार लोगों के खिलाफ मंगलवार रात बिथरी थाने में रिपोर्ट लिखी गई है।
इंटरनेशनल सिटी कॉलोनी निवासी पशु चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश वर्मा की पत्नी आरजू वर्मा के मकान पर सपा के जिला कोषाध्यक्ष गौरव जायसवाल और उसकी पत्नी प्रिया जायसवाल ने कब्जा कर रखा है। आईजी के आदेश पर दोनों के खिलाफ 30 नवंबर को बिथरी चैनपुर थाने में दोनों पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
विवेचना में दोनों आरोपियों पर चार्जशीट लगाकर कोर्ट भेज दी गई है। आरोपियों ने इसके बावजूद मकान पर कब्जा नहीं छोड़ा है। आरजू वर्मा ने अब गौरव, उनकी पत्नी प्रिया उर्फ अर्पिता, उनके भाई और सपा नेता आजम खां के पीए सौरभ जायसवाल और उनकी मां को नामजद कराया है।
जबकि आरोप लगाया कि 30 दिसंबर को जब आरजू वर्मा इंटरनेशनल सिटी कॉलोनी में टहल रही थीं तो गौरव जायसवाल, पत्नी प्रिया उर्फ अर्पिता जायसवाल और उनकी मां ने उन्हें पकड़ लिया। जातिसूचक गालियां देकर धमकाया और उनकी चेन और मंगलसूत्र खींच लिया।
गौरव के भाई सौरभ जायसवाल और उसकी पत्नी ने उनसे और उनके दिव्यांग बेटे से अभद्रता की। उन्होंने सोमवार को आईजी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी। आईजी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
आरजू वर्मा के आरोप के मुताबिक सौरभ ने उन्हें धमकाया कि यह मत भूल कि मैं आजम खां का पीए हूं। योगी की सत्ता सदा के लिए नहीं है। तेरा और तेरे परिवार का क्या होगा, तू सोच भी नहीं सकती। आरजू ने कहा कि घटना के बाद से वह डरी-सहमी हैं।
सपा जिला कोषाध्यक्ष गौरव जायसवाल ने बताया कि मेरे भाई सौरभ जायसवाल यहां नहीं रहते। वह रामपुर में एडवोकेट हैं। जबरन उन्हे फंसाने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी व कॉल डिटेल चेक करा ली जाए। पता लग जाएगा, उस दिन वह लोग कहां थे।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…