होम / उत्तर प्रदेश / UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य का आया विवादित बयान! 'मस्जिदों में मंदिर तलाशना बंद करे…'

UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य का आया विवादित बयान! 'मस्जिदों में मंदिर तलाशना बंद करे…'

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 11, 2024, 10:16 am IST
ADVERTISEMENT
UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य का आया विवादित बयान! 'मस्जिदों में मंदिर तलाशना बंद करे…'

Swami Prasad Maurya’s controversial statement

India News (इंडिया न्यूज), UP News: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने मैनपुरी दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताते हुए एक बार फिर विवादित बयान दिया। ऐसे में, स्वामी प्रसाद मौर्य किशनी विधानसभा क्षेत्र के गांव गोला कुआं में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात की।

Amethi News: कपड़े और जूते-चप्पल की दुकान में लगी भीषण आग! जानें पूरी घटना

सरकार को बताया विफल

बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों, बेरोजगारों और गरीबों की समस्याओं को सुलझाने में पूरी तरह फेल हो रही है। बताया गया है कि, किसानों को छुट्टा जानवरों से परेशान होना पड़ रहा है, उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि सरकार मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दों को उछाल रही है। मस्जिद में मंदिर तलाशने पर भी दी गई चेतावनी। देख अजय तो, संभल की घटना पर सवाल पूछे जाने पर मौर्य ने कहा कि मस्जिदों में मंदिर तलाशने की कोशिशें बंद कर दी जानी चाहिए, वरना लोग मंदिरों में बौद्ध मठ खोजना शुरू कर देंगे।

धार्मिक स्थलों की स्थिति बनाए रखने की अपील

बता दें, मौर्य ने कहा कि 15 अगस्त 1947 के बाद धार्मिक स्थलों की जैसी स्थिति थी, उसे स्वीकार किया जाना चाहिए। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की और कहा कि भाजपा केवल उन राज्यों में मंदिर-मस्जिद की राजनीति कर रही है, जहां उसकी सरकारें हैं।

Delhi Elections 2025: AAP-कांग्रेस का होगा गठबंधन! अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा खुलासा, क्या होगा अब दिल्ली में बड़ा खेला?

Tags:

UP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT