ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / UP News: बरेली में जुलूस के दौरान हुआ जुलूस-ए-मोहम्मदी का विरोध, जानिए पूरा विवाद

UP News: बरेली में जुलूस के दौरान हुआ जुलूस-ए-मोहम्मदी का विरोध, जानिए पूरा विवाद

BY: Ritesh Mishra • LAST UPDATED : September 16, 2024, 10:25 am IST
ADVERTISEMENT
UP News: बरेली में जुलूस के दौरान हुआ जुलूस-ए-मोहम्मदी का विरोध, जानिए पूरा विवाद

UP News

,UP News: बीते दिन यूपी के बरेली पुराना शहर में रविवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी पर रार का केंद्र रहा। यहां पर चार अंजुमनों में शामिल पांच सौ लोगों ने मौर्य गली की ओर से निकलने कि कोशिश की तो इसका लोगों ने तीखा हमला किया। पुलिस ने अंजमनों के डिजे हटवा दिए, लेकिन इसके बाद भी इसपर विरोध कम नहीं हुआ।

कांवड़ यात्रा के बाद से बना हुआ है तनाव

कभी उन्होंने पुलिस पर पानी डाला, कभी भीड़ को समझाने की कोशिश की, तो कभी उन्हें डपटकर सड़क पर भेज दिया। बताया जाता है कि हर साल जोगी नवादा से चार अंजुमनें मौर्य गली से जुलूस में शामिल होती हैं। हालाँकि, अंजुमन में लोगों की संख्या सीमित है और डीजे आदि को आमंत्रित करने की कोई परंपरा नहीं है। पिछले साल कांवड़ यात्रा के बाद से ही यहां दोनों समुदायों के बीच तनाव का माहौल है।

धार्मिक नारे लगाते हुए आगे बढ़े

जब इस साल सावन में धूमधाम से होने वाली कांवर यात्रा निकाली गई तो विरोधियों ने इसे गैरपरंपरागत बताते हुए विरोध जताया। इस बार इस रिपोर्ट ने एसोसिएशनों की संख्या बढ़ाने की चर्चा शुरू की। टेम्पो डीजे, स्पीकर और पानी के जग से सुसज्जित था। मौर्या गली के लोग एकजुट होकर धार्मिक नारे लगाते हुए आगे बढ़े।

नारे लगाने लोग

महंत राकेश कश्यप के नेतृत्व में लोग धार्मिक नारे लगाने लगे। दूसरा समूह करीब 150 मीटर दूर कब्रिस्तान के पास जमा हो गया. इसके बाद से दूसरे समुदाय के लोगों ने अपने धर्म से जुड़े नारे फैलाना शुरू कर दिया है. सीओ तृतीय की जांच कर रहे एएसपी देवेंद्र कुमार और बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडे ने भीड़ देखकर पुलिस और पीएसी बुला ली।

CM Yogi: रेल हादसों पर एक्शन में CM योगी, दिए ये आदेश

दोनों पक्षों को समझाने के प्रयास में जुटे अंजुमन

अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। एक पक्ष के गुस्से पर अंजुमनों के डीजे हटवा दिए गए और लोगों की संख्या कम करने के लिए कहा गया, लेकिन इसके बाद भी लोग नहीं माने। देर रात सवा दो बजे तक अंजुमनों का जुलूस नहीं निकाला जा सका था।

UP Politics: सपा के स्टार नहीं चाचा शिवपाल यादव? लिस्ट में इन 7 सांसदों को मिली जगह

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT