ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / UP News: तीन साल की मासूम के पेट से निकली डेढ़ किलो की ये जानलेवा चीज, डॉक्टर भी सदमे में

UP News: तीन साल की मासूम के पेट से निकली डेढ़ किलो की ये जानलेवा चीज, डॉक्टर भी सदमे में

BY: Ritesh Mishra • LAST UPDATED : September 4, 2024, 12:05 pm IST
ADVERTISEMENT
UP News: तीन साल की मासूम के पेट से निकली डेढ़ किलो की ये जानलेवा चीज, डॉक्टर भी सदमे में

UP News

India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के लखनऊ में केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। सिर्फ तीन साल की मासूम बच्ची के पेट से डेढ़ किलो का ट्यूमर पाया गया। जिसे ऑपरेशन करके निकला दिया गया, ऑपरेशन से पहले बच्ची का पूरा वजन महज पांच किलो था जिसमे डेढ़ किलो का ट्यूमर निकला। ऑपरेशन के बाद बच्ची को चार दिन वेंटिलेटर पर रखने के बाद अब वह पूरी तरह निरोग है, और उसे डिस्चार्ज मिल गया है।

बच्ची के साथ ट्यूमर भी बढ़ा

यह मामला चौक के पाटानाला क्षेत्र के महफूज की बच्ची का है, जिसे जन्म से ही पेट में हल्की गांठ थी। जो की बच्ची के साथ-साथ बढ़ती जा रही थी। इलाज के लिए जब डॉक्टर के पास गए तो उसे केजीएमयू रेफेर कर दिया। वहा पीडियाट्रिक सर्जरी के विभागा अध्यक्ष प्रो. जेडी रावत और डॉ. आनंद पांडेय ने जब बच्ची की जांच की तो पता चला पेट में बड़ा ट्यूमर है। जिसके बाद ऑपरेशन की तुरंत तैयारी की गई।

डॉ. आनंद ने ऑपरेशन की बताई पूरी स्थिति

ऑपरेशन के सफलतापूर्वक हो जाने के बाद डॉ. आनंद ने बतया की  ट्यूमर काफी बड़ा था और बच्ची  की उम्र बहुत छोटी जिसके चलते ऑपरेशन में सावधानिया रखनी पड़ी। ऑपरेशन करने के लिए जब पेट खोला तब पाया गया की ट्यूमर पूरे पेट में फैला हुआ था। जिसकी वजह से बाकी से सरे अंग  ट्यूमर के नीचे डाब गए थे। इसमे बहुत ही ध्यान से ऑपरेशन किया गया और ट्यूमर बाहार निकला। बच्ची को ऑपरेशन के बाद बाल रोग विभाग डॉ. शालिनी त्रिपाठी की निगरानी में भेज दिया गया। जहां बच्ची को चार दिनों के लिए रखा गया था। अब बच्ची पूरी तरह से ठीक है और उसे घर भेज दिया गया है। डॉक्टरों ने अपनी पूरी टीम को बधाइयाँ दी।

UP Politics: ‘सपा सरकार बनी तो गोरखपुर की ओर होगा बुलडोजर…’, CM योगी पर अखिलेश यादव का तीखा वार

Tags:

Breaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newsLatest Lucknow News in HindiLucknow Hindi Samachartoday india newsUP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT