India News (इंडिया न्यूज), लखनऊ: सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में पेपर लीक व सॉल्वर गैंग द्वारा सेंधमारी की साजिश को यूपी पुलिस ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया। भर्ती परीक्षा के पहले दिन सेंधमारी का प्रयास कर रहे स्टेशन मास्टर, सहायक अध्यापक समेत 96 लोगों को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लाखों की नगदी और बड़ी संख्या में एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं। यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीमें तीन दिन में 18 जिलों से अभी तक 122 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यूपी पुलिस के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती के लिए शनिवार को कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। पारम्परिक पुलिसिंग के साथ ही सीसीटीवी, ड्रोन कैमरों, जैमर और बायोमैट्रिक संसाधनों का इस्तेमाल कर फर्जी अभ्यर्थियों, पेपर लीक व सॉल्वर गैंग पर नजर रखी जा रही थी। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार खुद भी शनिवार की सुबह से परीक्षा इंतजामों को परखने निकल गए। उन्होंने गोमती नगर के विवेक खंड स्थित महामना मालवीय विद्या मंदिर इण्टर कालेज का निरीक्षण किया।
ताबड़-तोड़ गिरफ़्तारी
शनिवार को परीक्षा के दौरान यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से एक, गोरखपुर से दो, बरेली से चार, प्रयागराज से छह, कानपुर कमिश्ररेट से छह (दो कानपुर पुलिस की मदद से) और हाथरस से तीन कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें गोरखपुर से सॉल्वर स्टेशन मास्टर बिहार के नेवादा निवासी अंजनी कुमार उर्फ मनीष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अंजनी मौजूदा समय पूर्व मध्य रेलवे में सिंधियाघाट कुरवा चैनपुर रेलवे स्टेशन का स्टेशन मास्टर है। वहीं एसटीएफ ने हाथरस से सहायक अध्यापक सुभाष यादव उर्फ गुरु जी को गिरफ्तार किया है।
सुभाष अलीगढ़ के धनीपुर मंडी थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय कोजोड में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। वह अन्य लोगों के साथ गैंग बनाकर फर्जीवाड़ा कर रहा था।एसटीएफ ने लखनऊ में पटेल नगर निवासी कुलदीप वर्मा उर्फ कुलदीप सेठ को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 29 प्रवेश पत्र व 13 अंकपत्र समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। वह पहले भी नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी के मामले में जेल जा चुका है। एसटीएफ के अलावा पुलिस ने एटा से 15, फिरोजाबाद से चार, मऊ, देवरिया व बिजनौर से एक-एक, जौनपुर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें:- Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश में आज होगा खेला? BJP में शामिल होंगे कमलनाथ और उनके बेटे!
दो लाख 33 हजार 34 ने छोड़ी परीक्षा
सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन दो लाख 33 हजार 34 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। डीजी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड रेणुका मिश्रा ने बताया कि पहली पाली में 12 लाख चार हजार 360 अभ्यर्थियों में से 10 लाख 99 हजार 74 ने परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में 12 लाख पांच हजार 198 में से 10 लाख 77 हजार 450 ने परीक्षा दी।
ये भी पढ़ें:- Manish Tewari News: BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच आई कांग्रेस नेता मनीष तिवारी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
फेशियल रिकग्निशन से पकड़े 76
पुलिस ने परीक्षा के दौरान पहली पाली में फेशियल रिकग्निशन के जरिए 36 और दूसरी पाली में 40 संदिग्धों को पकड़ा। जबकि दूसरे की जगह परीक्षा देने आए 50 अभ्यर्थियों (दोनों पाली में 25-25) को आधार प्रमाणीकरण के जरिए पकड़ा गया। 15 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनका आधार प्रमाणीकरण कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- मौत के मुँह से बाहर निकली Rashmika Mandanna, इस…