India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: देश में राजनिति दलों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप देखने को मिलता रहता जिसमें कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के सीएम ने सपा प्रमुख को घेरा था जिसके बाद अखिलेश यादव ने भी इसका जवाब दिया था। जिसके बाद इसी बीच यूपी के मैनपुरी में सोमवार को बेवर के जजेड़ा गांव में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले तो सपा सरकार आने पर डीएम आवास को खाली कराने का दावा कर दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि वे डीएम आवास में महापुरुषों की प्रतिमाएं लगवा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने महंगाई व अन्य मुद्दों पर भी भाजपा सरकार को भी खुब घेरते हुए नजर आये।
भाजपा चौराहों पर कब्जा कर रही है: अखिलेश यादव
बता दें कि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जजेड़ा स्थित सपा नेता रामशरण यादव के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने मैनपुरी के चौराहों पर भाजपा सरकार द्वारा प्रतिमाएं लगवाए जाने की बात करते हुए कहा कि, भाजपा चौराहों पर कब्जा कर रही है, जिससे नेताजी, लोहिया, जेपी या अन्य किसी नेता व महापुरुष की प्रतिमाएं न लग सकें। उसके बाद उन्होंने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि, सरकार आने पर वे जिलाधिकारी आवास खाली करवाकर उसमें सभी महापुरुषों की मूर्तियां लगवा देंगे।
अखिलेश ने बालिका की मौत पर सरकार को घेरा
ये भी पढ़े