ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / UP Politics: सीएम योगी छोड़ देंगे बीजेपी! अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, राजनीति में मची हलचल

UP Politics: सीएम योगी छोड़ देंगे बीजेपी! अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, राजनीति में मची हलचल

BY: Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : September 4, 2024, 5:41 pm IST
ADVERTISEMENT
UP Politics: सीएम योगी छोड़ देंगे बीजेपी! अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, राजनीति में मची हलचल

UP Politics

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Politics: देश के किसी भी हिस्से में चुनाव हो, लेकिन यूपी के राजनीति में हमेशा से हलचल रहता है। अब ऐसे में एक बार फिर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री को लेकर बड़ा दावा किया है।

दरअसल, अखिलेश यादव ने बुलडोजर मामले को लेकर कहा कि आज नहीं तो कल सीएम योगी को अपनी पार्टी खुद बनानी पड़ेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि याद करिए 2 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने अपराध के आरोपियों के घरों या संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की निंदा की। जिसके बाद योगी और अखिलेश यादव में जुबानी जंग छिड़ गया।

अखिलेश यादव ने क्या कहा

अखिलेश यादव ने सीएम योगी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अगर आप और आपका बुलडोजर इतने सफल हो जाते हैं तो अपनी पार्टी बना लें और बुलडोजर चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ें। तुम्हारा भ्रम और अहंकार भी नष्ट हो जायेगा। वैसे भी, आपकी स्थिति में, भले ही आप भाजपा में हों, आपको कोई फर्क नहीं पड़ता। देर-सवेर आपको अपनी खुद की पार्टी बनानी होगी। सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अगर 2027 में सरकार बदली तो बुलडोजर गोरखपुर की ओर चलेंगे।

IC 814 The Kandahar Hijack पर पत्रकार ने ऐसा क्या पूछा जो भड़क उठे डायरेक्टर, बोले-‘बात नहीं कर सकता…’

यदि आप और आपका बुलडोजर इतने सफल हैं, तो अपनी खुद की पार्टी बनाएं और “बुलडोजर” चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लड़ें। तुम्हारा भ्रम और अहंकार भी नष्ट हो जायेगा। किसी भी मामले में, आपकी स्थिति में, भले ही आप भाजपा के सदस्य हों, फिर भी आपको “नहीं” माना जाता है, देर-सबेर आपको अपनी खुद की पार्टी बनानी होगी।

नक्शे पर ही संदेह है तो सरकार जवाब दे

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि अगर नक्शे पर ही संदेह है तो सरकार को बताना चाहिए कि क्या प्रधानमंत्री आवास का नक्शा स्वीकृत हुआ है और कब स्वीकृत हुआ। वो भी बताओ या कागज दिखाओ। इसका मतलब है कि आपने यह जानबूझकर किया है। जिन्हें आपको अपमानित करना पड़ा और जिन पर आपने अपनी सरकार के अहंकार के कारण जानबूझकर बुलडोज़र चलवाया।

डीएनए को लेकर सीएम के बयान पर उन्होंने कहा कि समाजवादियों के डीएनए में क्या है, यह किसी को बताने से पहले उन्हें कम से कम डीएनए का फुल फॉर्म तो बता देना चाहिए। जहां तक ​​बुलडोजर की बात है तो कोर्ट का बुलडोजर कैसे चला, अगर अब बुलडोजर नहीं चल सकता तो? जो लोग बुलडोजर चलाकर लोगों को डराते थे, जगह-जगह उनके घर तोड़ देते थे, क्या उन्होंने कभी नक्शा भी मांगा था?

UP Road Accident: यूपी में भीषण सड़क हादसा! बाइक की टक्कर में मौके पर युवक की मौत

Tags:

Akhilesh YadavBreaking India NewsbulldozerIndia newsindia news breakinglatest india newsTop india newsUP NewsUP PoliticsYogi Adityanathयूपी न्यूज़

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT