होम / उत्तर प्रदेश / 'मैंने उसी समय कहा था…', INDIA अलायंस को तोड़ने की उमर अब्दुल्ला की मांग पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार

'मैंने उसी समय कहा था…', INDIA अलायंस को तोड़ने की उमर अब्दुल्ला की मांग पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : January 15, 2025, 1:05 pm IST
ADVERTISEMENT
'मैंने उसी समय कहा था…', INDIA अलायंस को तोड़ने की उमर अब्दुल्ला की मांग पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार

UP Politics

India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics:  केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पिछले दिनों कहा था कि अगर हम साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ सकते तो हमें भारत गठबंधन तोड़ देना चाहिए। अब इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। अखिलेश यादव ने कहा- ‘भारत गठबंधन अटूट है।’ सपा प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है जब सपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है।

उमर अब्दुल्ला की मांग पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार

वहीं, कांग्रेस ने सपा के इस फैसले पर कहा था कि अखिलेश वहीं जाएंगे जहां पार्टी कमजोर है। हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत में सपा प्रमुख ने कहा, ‘जब भारत गठबंधन बन रहा था तो कहा गया था कि भारत गठबंधन वहां की स्थानीय पार्टी को मजबूत करेगा जहां वह मजबूत है। दिल्ली में आप मजबूत है, इसलिए समाजवादी पार्टी ने आप को अपना समर्थन दिया है। सवाल दिल्ली का है। हमारा उद्देश्य भाजपा को हराना है। जब उद्देश्य एक हो जाता है तो फिर झूठ या सच कुछ नहीं रहता।

Terrorist Commander Died: आतंकवादी कमांडर की PoK के मुजफ्फराबाद की मस्जिद में हुई मौत | India News

दिल्ली चुनाव में सपा और कांग्रेस के आमने-सामने होने के सवाल पर उन्होंने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि दिल्ली में आप मजबूत है, इसलिए सभी को आप का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य भाजपा को हराना है। आपको बता दें कि अखिलेश यादव आज हरिद्वार में थे जहां वह अपने चाचा राजपाल यादव की अस्थियां विसर्जित करने और उनका पिंडदान करने के लिए परिवार के साथ पहुंचे थे।

जिस पिता को माना हीरो; वो ही बना खूनी, बेटी को गोलियों से भूनने के बाद हवा में लहराता रहा पिस्टल

Tags:

UP Politics

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT