होम / UP Politics: भाजपा नेता संगीत सोम के बयान पर भड़की जयंत चौधरी की RLD, जानें क्या कहा?

UP Politics: भाजपा नेता संगीत सोम के बयान पर भड़की जयंत चौधरी की RLD, जानें क्या कहा?

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : September 30, 2024, 9:18 pm IST
UP Politics: भाजपा नेता संगीत सोम के बयान पर भड़की जयंत चौधरी की RLD, जानें क्या कहा?

UP Politics: आरएलडी के राष्ट्रीय महासिचव राजेन्द्र शर्मा

India News UP(इंडिया न्यूज़),UP Politics: यूपी की राजनीति में इन दिनों नेताओं के बीच विवादित बयान देने की होड़ मची हुई है। बीजेपी के फायरब्रांड नेता और मेरठ की सरधना सीट से पूर्व विधायक संगीत सोम के बयान कि मुरादाबाद में कानून का पालन न करने वाले अधिकारियों को जनता को जूतों से पीटना चाहिए, पर बवाल मच गया है। एनडीए की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसकी निंदा की है। आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र शर्मा ने महबूब अली से अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहा है।

जब राजेंद्र शर्मा ने सपा विधायक महबूब अली के बयान पर कहा, ”मैं महबूब अली के बयान की निंदा करता हूं. मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानता हूं और इसलिए कह रहा हूं कि उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। यह भाषा भी सांप्रदायिकता को बल देती है। भाषा की यह शैली समाज को बिगाड़ने का काम करती है, हिंदू सांप्रदायिक लोग भी बयानबाजी करेंगे, इससे चीजें गलत होंगी।”

MP News: मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की लापरवाही से आयुष विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट, विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

संगीत सोम के बयान की निंदा

भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम का एआर को धमकाने का वीडियो वायरल होने और उसके बाद मुरादाबाद में कानून का पालन न करने वाले अफसरों को जनता से जूतों से पिटवाने का उनका बयान भी बवाल मचा रहा है। इस बारे में जब रालोद के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा, मैं संगीत सोम के इस बयान की निंदा करता हूं। जूतों से पिटवाने वाला बयान निंदनीय है, यह जनप्रतिनिधि की निशानी नहीं है। जूतों से पीटने या मारने की बात करने से अराजकता पैदा होगी और समाज बिगड़ेगा। पता नहीं इस तरीके को बेहतर क्यों माना जाता है।

रालोद के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का काम जनता के मुद्दे उठाना और यह सुनिश्चित करना है कि जनता के साथ कोई ज्यादती न हो। महात्मा गांधी ने तो यहां तक ​​कहा था कि अगर शब्द कटु हों तो वह हिंसा के समान है। हमारा युग स्वर्णिम युग था और हम भी जनता के मुद्दे उठाते थे। शायद ही कोई ऐसा अधिकारी रहा हो जिसने हमारी बात ठीक से न सुनी हो और उस पर कार्रवाई न की हो, लेकिन हमारी भाषा शैली हमेशा समाज को जोड़ने वाली रही है न कि बांटने वाली।

नसरुल्लाह के मौत के बाद PM Modi ने नेतन्याहू से की बात, टेलीफोन पर मुद्दें पर हुई बातचीत, दुनिया भर में हो रही है इसकी चर्चा

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT