होम / उत्तर प्रदेश / UP Politics: शिवपाल यादव ने सपा के 'जेल भरो' आंदोलन की घोषणा की, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

UP Politics: शिवपाल यादव ने सपा के 'जेल भरो' आंदोलन की घोषणा की, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 1, 2024, 3:36 pm IST
ADVERTISEMENT
UP Politics: शिवपाल यादव ने सपा के 'जेल भरो' आंदोलन की घोषणा की, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

UP Politics

India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने बागपत के दरकावदा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर सरकार पर तीखा हमला बोला। बताया गया है कि, उन्होंने समाजवादी पार्टी द्वारा जेल भरो आंदोलन शुरू करने की घोषणा करते हुए बीजेपी और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने का प्रयास कर रही है।

साहिबा खातून और अमजद को CM योगी ने दिया मैरिज गिफ्ट, 1200 कन्याओं का विवाह संपन्न

क्यों भड़के शिवपाल यादव

ऐसे में, शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम के उस बयान पर नाराजगी जताई जिसमें समाजवादी पार्टी को दंगाई कहा गया। उन्होंने इसे सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं का अपमान बताते हुए कहा, “सपा में सब दंगाई हैं, यह कहना गलत है। बीजेपी के मंत्री और नेता सिर्फ झूठ बोलना और दंगे कराना जानते हैं।” संभल हिंसा पर सरकार को भी घेरा। बता दें, संभल में हुई हिंसा पर शिवपाल यादव ने सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “सरकार के इशारे पर पुलिस की गोली से लोगों की हत्याएं हो रही हैं। इसके बाद, पुलिस और रिवॉल्वर दिखाकर वोट डालने से रोका जाता है। यह लोकतंत्र का अपमान है।”

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

जानकारी के अनुसार, शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने और दंगे कराने में माहिर है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के मंत्री और नेताओं को झूठ बोलने का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बीजेपी के इन कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ आवाज उठाएगी। जेल भरो आंदोलन की घोषणा भी की गई। शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के जेल भरो आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा कि यह आंदोलन बीजेपी सरकार की तानाशाही और अन्याय के खिलाफ होगा। उन्होंने सभी सपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की।

Haridwar News: रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक! लोग दहशत में

Tags:

BJPIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newsSptoday india newsUP Politics

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT