होम / उत्तर प्रदेश / UP Railway Station Name Change: यूपी में बदले गए 8 रेलवे स्टेशनों के नाम,फुर्सतगंज अब तपेश्वर धाम, देखें पूरी List

UP Railway Station Name Change: यूपी में बदले गए 8 रेलवे स्टेशनों के नाम,फुर्सतगंज अब तपेश्वर धाम, देखें पूरी List

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : August 27, 2024, 11:15 pm IST
ADVERTISEMENT
UP Railway Station Name Change: यूपी में बदले गए 8 रेलवे स्टेशनों के नाम,फुर्सतगंज अब तपेश्वर धाम, देखें पूरी List

India News UP (इंडिया न्यूज),UP Railway Station Name Change: उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं। इन स्टेशनों का नाम धार्मिक पहचान और जिले के महापुरुषों के नाम पर रखा गया है। इनमें जायस स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, वारिसगंज हॉल्ट स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन और कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन के नाम शामिल हैं।

Telegram होगा भारत में बैन? जानिए सबसे बेहतरीन 5 विकल्प

देखें बदले हुए स्टेशनों के नाम :

  • फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन अब तपेश्वर धाम।
  • जायस स्टेशन अब गुरु गोरखनाथ धाम।
  • कासिमपुर हाल्ट स्टेशन अब जायस सिटी होगा।
  • वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान।
  • अकबरगंज स्टेशन का नाम अब मां अहोरवा भवानी धाम।
  • निहालगढ़ स्टेशन का नाम अब महाराजा बिजली पासी।
  • ‘बनी’ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब स्वामी परमहंस होगा।
  • मिश्रौली स्टेशन अब मां कालिकन धाम होगा।

पहले भी बदले गए थे नाम

आपको बता दें कि इससे पहले वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए थे। इसमें उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रतापगढ़, अंतू और बिश्नाथगंज शामिल थे। प्रतापगढ़ का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन और अंतू का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू कर दिया गया। वहीं बिश्नाथगंज का नाम बदलकर शनिदेव धाम बिश्नाथगंज कर दिया गया।

इसके अलावा झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया और फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय स्टेशनों के नाम भी बदले गए हैं।

2018 में दो स्टेशनों का बदला नाम

2018 में ही योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था। इस शहर का नाम बदलने के साथ ही रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले गए। सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले राज्य के मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला।

उसके बाद अगस्त 2018 में इसी साल मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर दिया गया।

बांग्लादेशी छात्र ने उठाया भारत विरोधी कदम, NIT Silchar ने वापस भेजा

Tags:

Breaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newstoday india newsUP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT