होम / उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh: बीएड के 125 छात्र रहे परीक्षा से वंचित, फर्जीवाड़ा का हुए शिकार

Uttar Pradesh: बीएड के 125 छात्र रहे परीक्षा से वंचित, फर्जीवाड़ा का हुए शिकार

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : August 19, 2023, 1:17 am IST
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh: बीएड के 125 छात्र रहे परीक्षा से वंचित, फर्जीवाड़ा का हुए शिकार

Uttar Pradesh

India News,(इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh: बीएड के छात्रों के साथ फर्जीवाड़ा की खबर उत्तर प्रदेश के आगरा पूर्वांचल के छह जिलों से आ रही है। जहां बीएड के करीब 125 छात्र-छात्राएं शुक्रवार को बीएड परीक्षा से वंचित रह गए। जानकारी ये आ रही है कि, कॉलेज प्रबंधन ने फीस जमा नहीं होने की वजह से प्रवेशपत्र नहीं दिए। बता दें कि, छात्रों ने दलाल के माध्यम से कालेजों में प्रवेश लिया था। धोखाधड़ी के शिकार विद्यार्थियों ने हंगामा किया। इसके बाद सिकंदरा और शाहगंज थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

विद्दार्थियों ने पुलिस को दी जानकारी

फर्जिबाड़ा के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों ने पुलिस को बताया कि, वाराणसी के रहने वाले अनूप, सनूप और अरुण ने उनसे संपर्क किया था। बीएड के लिए आगरा के विभिन्न काॅलेज में प्रवेश दिलाया। इसमें मां साधना काॅलेज भी शामिल है। समय-समय पर एजेंट ने फीस भी ली थी। मगर, इसे काॅलेज में जमा नहीं कराया। वो धोखाधड़ी का शिकार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शाहगंज क्षेत्र में विद्यार्थियों ने दो एजेंट को पकड़ लिया। उन्हें थाने लेकर पहुंचे। जिसके बाद एजेंट ने पुलिस को बताया कि,, छात्रों के प्रवेशपत्र वेबसाइट से अपलोड नहीं हो रहे हैं। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन से बात की गई है। परीक्षा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

जानिए पूरी खबर

आगरा में वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही और मिर्जापुर आदि के करीब 700 विद्यार्थियों की अलग-अलग कॉलेज में बीएड परीक्षा थी। सिकंदरा के अरतोनी स्थित मां साधना कॉलेज में 93 विद्यार्थियों की परीक्षा थी। छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंचे। मगर, कालेज प्रबंधन ने फीस जमा नहीं होने की बात कही। प्रवेशपत्र देने से मना कर परीक्षा से वंचित कर दिया। इस पर वो थाना सिकंदरा पहुंच गए। जिसके बाद विद्यार्थियों ने पुलिस को बताया कि, कॉलेज की फीस एजेंट के माध्यम से जमा कराई थी। वह उनसे पूरी फीस ले चुका है। मगर, यह फीस कॉलेज में जमा नहीं कराई गई है। इससे उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा रहा है। इस पर उन्होंने परीक्षा में बैठाने के लिए कहा। 32 विद्यार्थियों ने थाना शाहगंज में भी शिकायत की। उधर, काॅलेज प्रबंधन फीस जमा नहीं होने की वजह से समस्या की बात कह रहे हैं।

ये भी पढ़े

Tags:

Agra Hindi Samacharagra latest newsAgra newsAgra News in Hindiagra policeLatest Agra News in Hindistudents

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT