India News(इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक पुलिस कर्मी का शव संदिग्ध स्थिति में मिला जिसके बाद से आसपास के क्षेत्र में हरकंप सा मच गया। जानकारी के लिए बता दें कि, रिजर्व पुलिस लाइन के आवासीय परिसर के पास शव मिला है। वहीं आठवी मंजिल से गिरने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े:-Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर कटाक्ष, कहा-राजा की आत्मा EVM में है
संदिग्ध स्थिति में मौत
मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से आगरा निवासी देवेंद्र कुमार (38) यातायात पुलिस में सिपाही के पद पर फिरोजाबाद जिले में तैनात हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उनकी ट्रैफिक ड्यूटी लगी थी। वह रिजर्व पुलिस लाइन में बने बहु मंजिला इमारत में आठवें तल पर रहते थे। जिसके बाद बीते शनिवार की देर रात वह परिजनों का फोन नहीं उठा रहे थे तो परिजनों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद से ही उनकी तलाश की जा रही थी। रविवार को एसओजी टीम ने पुलिस लाइन से लेकर सिविल लाइन के सभी मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाला, लेकिन सिपाही का कोई सुराग नहीं लगा। खोजबीन के दौरान ही पुलिसकर्मियों ने आवासीय बिल्डिंग से सटा हुआ उसका शव देखा तो उच्च अधिकारियों को सूचित किया।
ये भी पढ़े:-WPL Final : RCB ने रचा इतिहास, दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट हराकर जीता खिताब
पुलिस ने दी जानकारी
इसके साथ ही इस मामले में सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि, सिपाही कल शाम से ही लापता था, जिसकी खोजबीन कराई जा रही थी। संभवतः आठवीं मंजिल से गिरकर उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सही जानकारी मिल सकेगी। परिजनों को सूचित कर दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े:-Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर कटाक्ष, कहा-राजा की आत्मा EVM में है