India News(इंडिया न्यूज),उत्तर प्रदेश, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में मफिया ब्रदर अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या ने अब नया मोड़ ले लिया है। जहां पुलिस ने आज यानी गुरुवार को अतीक-अशरफ के हत्यारों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। जिसके बाद 14 जुलाई को कोर्ट में आरोपियों की पेशी होगी। बता दें कि, अतीक-अशरफ की हत्या को शनीवार के दिन 3 महीनें हो जाएगें और आदेश अनुसार प्रयागराज पुलिस को इन्ही 90 दिनों में हत्यारों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना था। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, प्रयागराज पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।

2056 पन्नों में दायर किया आरोप पत्र

पुलिस कस्टडी में मारे गए माफिया ब्रदर अतीक और अशरफ के हत्यारो के खिलाफ आज 88 दिनों में बाद प्रयागराज पुलिस ने चार्जशीट दायर किया है। बता दें कि, प्रयागराज पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ लगभग 2056 पन्नों में आरोप पत्र दायर किए है। इसके साथ हीं लगभग 2000 पन्नों की केस डायरी भी दाखिल की है।

15 अप्रैल को दिया था वारदात को अंजाम

बता दें कि, बीते 15 अप्रैल को काल्विन हॉस्पिटल में जांच कराने आए मफिया ब्रदर अतीक-अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद लगातार रुप से उत्तर-प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे थे। हलाकि पुलिस ने मौके पर से हीं तीनों शुटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

डॉन बनने के लिए दिया था वारदात को अंजाम

अतिक-अशरफ के हत्यारों ने पुलिस कस्टडी में ये बात कबूल करते हुए कहा था कि, उन्होने नाम कामाने और रातों रात डॉन बनने के लालशा में अतीक और अशरफ की हत्या की थी। बता दें कि, अभी 14 जुलाई तक आरोपी ज्युडिशियल कस्टडी में प्रतापगढ़ जेल में बंद है जिसके बाद उन्हें 14 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़े