India News (इंडिया न्यूज़) Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पुलिस बल द्वारा ‘स्‍वच्‍छता ही सेवा’अभियान चलाया गया। इस अभियान को सुबह 10 बजे से ग्राम रतौली और सरोजनी नगर में चलाया गया। जिसमें क्षेत्रीय 165 पदाधिकारियों, प्राथमिक विधालय रतौली के बच्‍चे एवं लगभग 100 स्‍थानीय लोगों ने सामूहिक रूप से श्रमदान किया।

स्वच्छता के लिए अपील

बता दें कि स्‍वच्‍छता अभियान के दौरान रतौली गांव के सड़को, मंदिरों, प्राईमरी स्‍कूलों और आस पास के कई ईलाकों की साफ-सफाई की गई। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान क्षेत्रीय मुख्‍यालय के उप महानिरीक्षक आर.पी.एस. रघुवंशी मौजूद रहे। महानिरीक्षक ने सभी ग्राम वासियों, स्‍कूली बच्‍चों को स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक किया। इसके साथ उन्होंने अपील किया कि हम जहां रहते हैं, वहां साफ सफाई रखने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

बैनर एवं पोस्‍टर से जागरुकता

इस अभियान में पुलिस बल के पदाधिकारियों और स्‍कूली बच्‍चों ने हाथ में बैनर एवं पोस्‍टर लेकर ग्रामवासियों से अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखने के लिए स्‍लोगन बोलकर जागरूक किया। इसके बाद स्‍वच्‍छता अभियान में शामिल हुए पुलिस बल के सभी पदाधिकारियों, स्‍कूल के अध्‍यापकों, बच्‍चों को उप महानिरीक्षक द्वारा धन्‍यवाद किया गया।

अभियान शामिल कई लोग

बता दें कि इस स्‍वच्‍छता अभियान को सफल बनाने में कई लोगों ने योगदान दिया। कार्यक्रम में पुलिस बल की ओर से सचीन शर्मा उप सेनानी, पवन तिवारी सहायक सेनानी, बृज मोहन यादव सहायक सेनानी, प्राथमिक स्‍कूल रतौली के प्रधानाचार्य पूनम चौधरी, उप प्रधानाचार्य आशु गुप्‍ता, अध्‍यापक विभा त्रिवेदी, ग्रामप्रधान संतोष राजपुत एवं अन्‍य प्रतिष्ठित ग्रामवासी भी उपस्थित रहें।

Also Read :