India News(इंडिया न्यूज),Uttar Pradesh: राज्यसभा सांसद के चुनाव को लेकर देश भर की सियासत में गर्माहट है। वहीं उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार को एनडीए और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन के बीच तेज चुनावी लड़ाई में क्रॉस वोटिंग की आशंका के बीच। इसके साथ ही चौकाने वाली खबर ये है कि, इस चुनाव से पहले आठ एसपी विधायक उस रात्रिभोज में नहीं पहुंचे, जिसके लिए पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मेजबानी की थी। बता दें कि, शुरुआत में बीजेपी ने सात और एसपी ने तीन उम्मीदवार उतारे थे।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, भाजपा द्वारा पूर्व सांसद संजय सेठ को अपने आठवें उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने से चुनाव मुश्किल हो गया है। सूत्रों ने बताया कि रात्रि भोज में शामिल नहीं होने वाले आठ सपा विधायक राकेश पांडे, अभय सिंह, मनोज पांडे, राकेश प्रताप सिंह, विनोद चतुर्वेदी, महाराज प्रजापति, पूजा पाल और पल्लवी पटेल थे। राजा भैया और आरएलडी एकजुट, एनडीए अब जादुई आंकड़े से सिर्फ 9 पीछे है। हालांकि एनडीए और एसपी-कांग्रेस दोनों अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक ताकत जुटाने के लिए सोमवार को अन्य दलों के साथ बातचीत में लगे हुए थे, लेकिन बीजेपी को राजा भैया की जनसत्ता दल-लोकतांत्रिक द्वारा अपने दो विधायकों के समर्थन का वादा करने से प्रोत्साहन मिला।
अपने दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के बाद इस महीने की शुरुआत में ही जयंत चौधरी ने बीजेपी को अपनी पार्टी आरएलडी के समर्थन का संकेत दिया था। सोमवार को आरएलडी के नौ विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और लोक भवन में एक रणनीति सत्र के लिए एनडीए सहयोगियों के साथ शामिल हुए।
यूपी विधानसभा की वर्तमान ताकत (399) को देखते हुए, प्रत्येक उम्मीदवार को अपनी जीत के लिए 37 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होती है। आरएलडी के नौ विधायकों और राजा भैया के दो विधायकों के साथ, एनडीए की संख्या (बीजे, एडी (एस) 13, निषाद 6, एसबीएसपी 6) बढ़कर 288 हो जाती है। एसबीएसपी विधायक अब्बास अंसारी जेल में बंद हैं और इससे संख्या घटकर 287 हो जाती है। सभी आठ भाजपा उम्मीदवारों को हराने के लिए आवश्यक संख्या बल (296) से नौ विधायक कम हैं। बीजेपी की उम्मीदें क्रॉस वोटिंग और अनुपस्थित रहने पर टिकी हैं.
सपा को अपने तीन उम्मीदवारों – रामजी लाल सुमन, जया बच्चन और आलोक रंजन – को जिताने के लिए 111 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। विधानसभा में सपा की 108 की ताकत उसके दो विधायकों, इरफान सोलंकी और रमाकांत यादव के आपराधिक आरोपों में जेल में बंद होने से घटकर 106 रह गई है। कांग्रेस के दो विधायकों के समर्थन के बाद भी, सपा जादुई संख्या से तीन कम है।
एसपी बीजेपी का मुकाबला करने के लिए अपने पीडीए का राग अलाप रही है। बीजेपी खेमा अपने 8वें उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने को लेकर आश्वस्त है। एक वरिष्ठ नेता, जिन्हें वोटों के प्रबंधन का काम सौंपा गया है, ने टीओआई को बताया कि पार्टी को आवश्यक प्रथम-वरीयता वोट मिलने का भरोसा है। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो उम्मीदवार निश्चित रूप से दूसरी वरीयता के वोटों की मदद से आगे बढ़ जाएगा, उन्होंने कहा, “सपा खेमा चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, उसे कम से कम दो वोटों की कमी रहेगी।
ये भी पढ़े
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…