India News (इंडिया न्यूज़) Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने बिग बॉस फेम अर्चना गौतम पर बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, शुक्रवार को अर्चना गौतम अपने पिता के साथ दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर धक्का-मुक्की करती नज़र आईं थीं। जिसके बाद अर्चना के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस नोटिस पर अर्चना ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है।
जानकारी के मुताबिक इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कहा कि इस साल 31 मई को अनुशासनहीनता के लिए अर्चना गौतम को कारण बताओ नोटिस किया गया था। एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया था। लेकिन जवाब न आने के बाद कार्यवाई की गई। अर्चना के निलंबन की चर्चा इसलिए है क्योंकि पार्टी का यह फैसला अर्चना और उनके पिता के साथ कथित तौर पर दुव्यवहार किए जाने के एक दिन बाद आया। बता दें कि अर्चना को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित किया गया है।
इसपर अर्चना ने कहा की वह पिछले हफ्ते संसद में महिला विधेयक पारित होने पर बधाई देने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलना चाहती थीं। इसलिए शुक्रवार को अर्चना अपने पिता के साथ पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी को महिला आरक्षण बिल को लेकर बधाई देने पहुंची थी। लेकिन इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की। इस मामले का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अर्चना गौतम को 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नज़र आई थीं, लेकिन वह हार गईं। इसी साल मार्च में अर्चना के पिता ने प्रियंका गांधी वाड्रा के पीए संदीप सिंह के खिलाफ मेरठ के परतापुर थाने में केस दर्ज करवाया। संदीप सिंह पर उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया। इसलिए पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया। इस घटना के बाद चर्चा हो रही है कि अब कार्यकर्ताओं ने उसी मामले का बदला लेते हुए अर्चना और उनके पिता के साथ इस तरह की हरकत की हैं।
Also Read :
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur Hostel News: 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के नारा देने वाले…
जडेजा की हिंदी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर विवाद बढ़ने के साथ ही कुछ भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की…
Khajoor Benefits: सर्दियों के मौसम में बहुत से बीमारियां जकड लेती हैं। लाख कोशिशों के…
Surbhi Jyoti Honeymoon Pictures: अपने हनीमून पर सुरभि जयोति ने पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट को…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पूर्वांचली मतदाताओं…