India News(इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स जो कि 53 वर्ष का था और तलाकशुदा था की शादी हुए मेहज 2 महीने हुए थे और उसने आत्महत्या करली। शख्स की दूसरी शादी भी एक तलाकशुदा महिला से ही हुई थी। आपको बता दें कि शादी दोनों परिवार के सहमति के बाद ही हुई थी लेकिन दंपत्ति के बीच विवाद ने ऐसा रूप लिया कि पति आत्महत्या कर बैठा। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
Uttar Pradesh
मामला सीपरी बाजार थाने की पाल कॉलोनी का है। 53 साल के सुनील अतरौलिया यहां दो मंजिला कोठी में अकेले रहते थे। वह पैसे उधार देने का काम करते थे। उनकी शादी 17 साल पहले हुई थी। लेकिन, कुछ साल बाद ही पत्नी से अनबन हो गई और दोनों अलग रहने लगे। उनकी एक 15 साल की बेटी भी है जो अपनी मां के साथ रहती है। दोनों का तलाक का केस चला। अक्टूबर 2023 में सुनील ने अपनी पत्नी को फिर से तलाक दे दिया।
सुनील अब दोबारा शादी करना चाहता था। नवंबर 2023 में उसकी मुलाकात 32 साल की ज्योति से हुई। ज्योति भी पहले से शादीशुदा थी। उसने अपने पति से तलाक भी ले लिया था। ज्योति की 7 साल की एक बेटी भी है। फरवरी में परिवार की सहमति से ज्योति और सुनील ने 19 अप्रैल को शादी कर ली। ज्योति शुरू में इस शादी के लिए तैयार नहीं थी। लेकिन लड़की के बेहतर भविष्य के लिए उसने अपने से 21 साल बड़े सुनील से शादी करने के लिए हामी भर दी। लेकिन शादी के बाद ज्योति को पता चला कि सुनील बहुत शराब पीता है।
ज्योति के मुताबिक, 19 जून को सुनील पूरी रात घर नहीं आया। सुबह जब वह आया तो इस बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। इसके बाद ज्योति ने गुस्से में सुनील की शराब की 10 बोतलें सिंक में डाल दीं। लेकिन फिर दोनों के बीच सब ठीक हो गया। ज्योति ने बताया कि 21 जून को सुबह मैंने सुनील को चाय दी। फिर वह घर के बाहर जाकर बैठ गया। बाद में पड़ोसियों ने आकर बताया कि सुनील ने जहर खा लिया है। हम उसे तुरंत अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एसपी सिटी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का सामने आया है। लेकिन इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। सुनील के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच जारी है। सुनील के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.