India News (इंडिया न्यूज़) Uttar Pradesh : गत वर्ष हरदोई के नए एसपी बने केशव चंद गोस्वामी ने कई अहम फैसले लिए है। हाल ही में पत्रकारों से इन्होने प्रेस-वार्ता किया है। प्रेस-वार्ता के दौरान दिए अपने बयानों के कारण केशव चंद गोस्वामी सूर्खियों में बने हुए है।
अपराधियों को दिया जाएगा जवाब
बता दें कि केशव चंद गोस्वामी का तबदला 27 सितंबर 2021 को उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई में हुआ था। हाल ही में प्रेस-वार्ता के दौरान पत्रकारों से इन्होनें अपनी प्राथमिकताएं बताईं।
इन्होनें कहा कि पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि अगर कोई भी अपराधी या असमाजिक तत्व पुलिस पर फायरिंग करता है तब अपराधी को उसका जवाब फायरिंग से ही दिया जाएगा। इस बयान को देने के बाद से ही एसपी केशव चंद गोस्वामी सूर्खियों में छाए हुए है।
जीरो टॉलरेंस पॉलिसी
प्रेस-वार्ता में इन्होनें आगे कहा कि पुलिस शासन की नीति के अनुसार जीरो टॉलरेंस पर काम करेगी। महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा पर बेहतर काम करेगी।
समाज में गरीब,शोषित वर्ग को प्राथमिकता पर सुरक्षा और सहायता प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही इन्होनें पुलिस के कई कार्यालयों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश भी दिए।
Also Read:
- Uttar pradesh: सरकारी अस्पताल में नवजात की मौत के बाद भी, स्टाफ न भूला नेग…
- Uttar Pradesh : बीजेपी और इंडिया गठबंधन ने दलित वोट बैंक में लगाई सेंध, बसपा परेशान