India News(इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्कूटी सवार महिला के चोटिल होने के बाद पनपे विवाद के बीच किसी ने अफवाह उड़ा दी कि उसका महिला सिपाही से विवाद हुआ है और वहीं पुलिस उत्पीड़न कर रही है। बता दें कि यह अफवाह आग की तरह फैल गई है साथ ही आगे-पीछे निकली प्रतिमाओं के जुलूस में शामिल लोग भी जुटने लगे।
बता दें कि गोरखपुर में रेती चौक के पास लक्ष्मी प्रतिमा घूमने के दौरान हुए विवाद को भले ही पुलिस ने शांत करा दिया हो, लेकिन वहीं 40 मिनट तक विसर्जन का जुलूस रूका रहा साथ ही गाड़ियों की लंबी लाइन भी लग गई। भीड़ को समझाने के लिए पुलिस को सख्ती के साथ ही मान मनौव्वल भी करनी पड़ी। हालांकि, वहीं पुलिस की सूझबूझ से इतना बड़ा विवाद टल गया और शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार महिला के चोटिल होने के बाद इस पनपे विवाद के बीच किसी ने अफवाह उड़ा दी कि उसका महिला सिपाही से विवाद हुआ है और पुलिस उत्पीड़न कर रही है। वहीं यह अफवाह आग की तरह फैल गई साथ ही आगे-पीछे निकली प्रतिमाओं के जुलूस में शामिल लोग भी जुटने लगे।
वहीं विवाद बढ़ता देखकर पुलिस ने सख्ती की तो, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाना शुरू किया। वहीं यह बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए नशे में धुत युवकों को पुलिस भीड़ के सामने भी ले गई और दिखाया कि यही उत्पाती हैं विसर्जन में शामिल लोग नहीं। वहीं पुलिस ने संभ्रांत लोगों को आगे किया तो मामला शांत हो गया, लेकिन 40 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
विवाद के बीच ही अचानक जब गाड़ियां आगे नहीं बढ़ रही थी तो पीछे मौजूद प्रतिमा के साथ लोग नारेबाजी करने लगे। लोग पुलिस की व्यवस्था से नाराज थे और कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस ने उन्हें समझाया और सभी प्रतिमाओं को आगे बढ़ाया।
बता दें कि पुलिस ने जब महिला के चोटिल होने पर सख्ती की तो यह हल्ला मच गया कि पुलिस डीजे बजाने पर कार्रवाई कर रही है। वहीं इसी बात से लोग नाराज थे कि जब पहले ही बता दिया गया था और तय मानक पर डीजे लेकर आए हैं तो फिर पुलिस बीच रास्ते में रोककर कार्रवाई क्यों कर रही है। वहीं जब बाद में असल मामला सामने आया तो लोग शांत हुए।
Also Read :
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…