संबंधित खबरें
सरकार बनते ही सबसे पहले शराबबंदी करूंगा, योगी के मंत्री ने फिर से दुहराई बात; इस मुद्दे पर सपा पर जमकर साधा निशाना
नए साल से पहले यूपी में दौड़ी तबदला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने कई कप्तानों के किए ट्रांसफर
शिक्षक का उसकी पत्नी ने बनाया पोपट, दूसरे मर्दों के साथ मिलकर बनवाएं अश्लील वीडियो और तस्वीर, पति को करने लगी ब्लैकमेल
उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों का होगा कायाकल्प,पांच जिलों के मंदिरों के विकास का ऐलान
UP: लखनऊ में जुटी बिजली पंचायत टेंडर निजीकरण को लेकर किया आंदोलन
Google Maps ने फिर किया गुमराह… गलत लोकेशन से हुआ नुकसान, कई अभ्यर्थियों का छूटा UPPSC प्री एग्जाम
India News (इंडिया न्यूज़), Uttar Pradesh: भारत के उत्तर प्रदेश के 15 वर्षीय सिदकदीप सिंह चहल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यह शख्स किशोर पुरुष के सबसे लंबे बाल होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस शख्स ने अपना बाल कभी नही काटा था। दरअसल शख्स के बाल की लंबाई आश्चर्यजनक रूप से 4 फीट और 9.5 इंच थी।
बता दें कि, चहल अपने लंबे बालों को सप्ताह में दो बार धुलते हैं। प्रत्येक अवसर पर अपने बालों को धोने, सुखाने और ब्रश करने में लगभग एक घंटा का समय लगाता है। उन्होंने कहा, “अगर मेरी मां की मदद नहीं होती तो इसमें पूरा दिन लग जाता।”
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, चहल आमतौर पर अपने बालों को एक जूड़े में बांधते हैं और इसे दस्तार (पगड़ी) से ढके रहते हैं, जैसा कि सिखों समुदाय को लोग लगाते हैं। चहल का परिवार और उनके कई दोस्त सिख हैं। हालाँकि, उनमें से किसी के भी बाल उनके जितने लंबे नहीं हैं। चहल ने कहा कि, उनके परिवार के कुछ सदस्य यह जानकर आश्चर्य थे कि उनके बाल कितने लंबे हो गए हैं।
वहीं GWR ने इसका उल्लेख करते हुए कहा कि, चहल ने अपने रिश्तेदारों को बताया कि उनके बालों ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन उनका विश्वास कोई नहीं किया। हुआ। उन्होंने कहा कि, “उन्हें लगा कि, मैं उनकी टांग खींच रहा हूं और उन्हें समझाने के लिए थोड़े से सबूत देनी थी।” आगे उन्होने बताया कि, वह अपने बचपन के वर्षों के समय कभी-कभी उनके दोस्त उन्हें चिढ़ाया करते थे, जब वह बाहर अपने बाल सुखाते थे। जिसे लेकर वह अभी भी याद करते हैं कि, ”मुझे यह पसंद नहीं आता कि मेरे बालों का मज़ाक उड़ाया जाए।” अपने बालों के लेकर चहल ने खुद से कहा था कि, बड़े होने पर वह इसे खत्म कर देंगे, लेकिन अब इसे वह अपनी पहचान का हिस्सा मानते हैं।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.